Russia Ukraine War: आसमान में लड़ाई, यूक्रेन के लड़ाकू विमान ने रूसी मिसाइल को हवा में किया नष्ट, देखें वीडियो

Russia Ukraine War: आसमान में लड़ाई, यूक्रेन के लड़ाकू विमान ने रूसी मिसाइल को हवा में किया नष्ट, देखें वीडियो
X
रूस यूक्रेन दोनों एक दूसरे के शहरों पर मिसाइल और रॉकेट से लगातार ताबड़तोड़ हमले कर रहा है।

पिछले 9 महीने से रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध (russia ukraine war) थमने का नाम नहीं ले रहा है। रूस यूक्रेन दोनों एक दूसरे के शहरों पर मिसाइल और रॉकेट से लगातार ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। इसी कड़ी में एक वीडियो (video viral) सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि यूक्रेन के लड़ाकू विमान ( fighter plane) ने रूस की क्रूज मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया है।

यूरेशियन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के अलग-अलग देशों की वायुसेनाएं सालों से दुश्मन देशों की क्रूज मिसाइलों को मार गिरती आ रही हैं। लेकिन कुछ ही ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिनमें विमान से मिसाइल लॉन्च होती है और लक्ष्य को एक ही बार में तबाह करते हुए देखा जाता है।

https://twitter.com/UkraineRussia2/status/1593937202949521408?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1593937202949521408|twgr^5a3a20d2967988126433b2b38e8d68e0f43902b6|twcon^s1_&ref_url=https://zeenews.india.com/hindi/world/watch-ukrainian-fighter-chases-shoots-down-russian-missile-in-a-spectacular-mid-air-interception/1451987

यूक्रेन (ukraine) का समर्थन करने वाले एक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक लड़ाकू विमान (Fighter Plane) से मिसाइल दागी जाती है और यह एक 'रूसी मिसाइल' को नष्ट कर देता है। यह वीडियो सबसे पहले यूक्रेन के एक निजी चैनल द्वारा 22 अक्टूबर को साझा किया गया था और कथित तौर पर इसे दक्षिण-पश्चिमी यूक्रेन के चेर्नित्सि ओब्लास्ट में फिल्माया गया था। इस वीडियो की क्वालिटी से साफ नहीं हो पाया है कि क्या चीज़ नष्ट हुई है।

हालांकि, चेर्नित्सि ओब्लास्ट प्रशासन के प्रमुख रुस्लान ज़ाप्रानियुक ने उसी दिन सूचना दी कि एक यूक्रेनी विमान ने निस्त्रोवस्की जिले पर एक मिसाइल को मार गिराया और मिसाइल के अवशेष एक झील में गिर गए है। इसी तरह का एक और वीडियो निजी चैनल द्वारा 22 अक्टूबर को शेयर किया गया था।

Tags

Next Story