अमेरिका में प्रदर्शनकारियों ने वाहनों-दुकानों को किया आग के हवाले, हिंसा को बढ़ता देख बंद करना पड़ा व्हाइट हाउस

अमेरिका में प्रदर्शनकारियों ने वाहनों-दुकानों को किया आग के हवाले, हिंसा को बढ़ता देख बंद करना पड़ा व्हाइट हाउस
X
अश्वेत अमेरिकन जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पिछले 6 दिन से 40 से अधिक शहरों में भीषण प्रदर्शन, हंगामा और हिंसा हो रही है।

अमेरिका के मिनेसोटा में पुलिस हिरासत में अश्वेत अमेरिकन जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पिछले 6 दिन से 40 से अधिक शहरों में भीषण प्रदर्शन, हंगामा और हिंसा हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों, दुकानों और मकानों में तोड़फोड़ की है। साथ आगजनी करके सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेकाबू प्रदर्शनाकिरियों ने हंगामा करते हुए पूरी की पूरी शॉपिंग मॉल को ही लूट लिया है। हिंसा को बढ़ता देख इसके बाद अमेरिकी व्हाइट हाउस को बंद कर दिया गया है। खबर है कि अभी तक हालातों पर काबू नहीं किया जा सका है।

जार्ज फ्लॉयड को इंसाफ दिलाने के लिए हो रही हिंसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस हिरासत में एक अश्वेत व्यक्ति जार्ज फ्लॉयड की मौत हो गई थी। जिसके बाद जार्ज फ्लॉयड को इंसाफ दिलाने के लिए यह हिंसा हो रही है। प्रदर्शन की वजह से अमेरिका (यूएस) में गोरे की तरफ से अश्वेत लोगों पर किए जा रहे अत्याचार का मुद्दा फिर से बहस के केंद्र बना गया है।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों का यह हिंसा प्रदर्शन कई जगहों पर दंगों में बदल गया है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहन और इमारतों में आग लगा दी। इसके अलावा कई दुकानों में तोड़फोड़ की और सामान लूट लिया। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने नैशविले में आलत की ऐतिहासिक बिल्डिंग में भी आग लगा दी। इस दौरान दो लोगों की मौत की खबर है।

इन शहरों में हो रहा प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया, ओहियो, कोलोराडो, विस्कोन्सिन, केन्टकी, उटाह, टेक्सास और वॉशिंगटन शहरों में खूब प्रदर्शन किया जा रहा है। मिन्नेसोटा और जॉर्जिया राज्य में इमरजेंसी का ऐलान करना पड़ा है। 40 से ज्यादा शहरों में हिंसा और दंगों के कारण कर्फ्यू लगाया गया है लेकिन इसके बाद भी प्रदर्शन खत्म नहीं हो रहा है।

Tags

Next Story