Viral Video: मां से बोला- मुझे चाकू मार दो, जानिए क्यों सुसाइड करना चाहता है 9 साल का बच्चा

Viral Video: सोशल मीडिया पर आएदिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है। वहीं कुछ वीडियो चर्चा का विषय भी बन जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर 9 साल के बच्चे का दिल दहला देने वाला वी़डियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा रो रो कर खुदखुशी करने की जिद कर रहा है। इस वीडियो को लाखो लोग देख चुके हैं।
Celebs are reacting to heartbreaking viral video of 9-year-old, Quaden Bayles, being suicidal from being bullied at school. pic.twitter.com/gwP91KiOBR
— Pop Crave (@PopCrave) February 21, 2020
यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के क्वाडेन बेयल्स नाम के बच्चे का है। जहां बच्चे को उसके बौनेपन के लिए स्कूल में बच्चों और टीचर ने उसे इस कदर परेशान किया कि बच्चा रो रो कर खुद को मारने की बात कहने लगा। क्वाडेन की यह वीडियो उसकी मां ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्वाडन बुरी तरह रोते हुए बार बार अपनी मां को बता रहा है कि वो खुद को मारना चाहता है। वहीं वीडियो में मां बता रही है कि लोगों का बुलिंग करना परिवार वालों और पी़ड़ित के लिए कितना दुखद होता है। आप इसका अंदाजा वीडियो से लगा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS