Viral Video: मां से बोला- मुझे चाकू मार दो, जानिए क्यों सुसाइड करना चाहता है 9 साल का बच्चा

Viral Video: मां से बोला- मुझे चाकू मार दो, जानिए क्यों सुसाइड करना चाहता है 9 साल का बच्चा
X
Viral Video: सोशल मीडिया पर 9 साल के बच्चे का वी़डियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया के क्वाडेन बेयल्स को स्कूल में अन्य बच्चों ने उसके बौनेपन के लिए इस कदर परेशान किया कि वह रो-रोकर अपनी मां से कहते हुए नजर आ रहा है कि वो खुदखुशी करना चाहता है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर आएदिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है। वहीं कुछ वीडियो चर्चा का विषय भी बन जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर 9 साल के बच्चे का दिल दहला देने वाला वी़डियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा रो रो कर खुदखुशी करने की जिद कर रहा है। इस वीडियो को लाखो लोग देख चुके हैं।

यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के क्वाडेन बेयल्स नाम के बच्चे का है। जहां बच्चे को उसके बौनेपन के लिए स्कूल में बच्चों और टीचर ने उसे इस कदर परेशान किया कि बच्चा रो रो कर खुद को मारने की बात कहने लगा। क्वाडेन की यह वीडियो उसकी मां ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्वाडन बुरी तरह रोते हुए बार बार अपनी मां को बता रहा है कि वो खुद को मारना चाहता है। वहीं वीडियो में मां बता रही है कि लोगों का बुलिंग करना परिवार वालों और पी़ड़ित के लिए कितना दुखद होता है। आप इसका अंदाजा वीडियो से लगा सकते हैं।

Tags

Next Story