Viral Video: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भीषण आग, अब तक 50 से ज्यादा मजदूरों की मौत, कई लापता

Viral Video: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भीषण आग, अब तक 50 से ज्यादा मजदूरों की मौत, कई लापता
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी ढाका की एक फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी चपेट में 50 से ज्यादा लोग आ चुके हैं, कई लापता हैं।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुए है। इस हादसे में कम से कम 50 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। फैक्ट्री में लगी आग का एक वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।

50 से ज्यादा लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी ढाका की एक फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। शुरुआती जानकारी में आग की वजह से तीन लोगों की मौत की खबर मिली, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि मौत का सिलसिला बढ़ने लगा और एक वीडियो जारी कर बताया जा रहा है कि इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।


जबकि दूसरी तरफ अन्य मीडिया हाउस के सूत्रों ने बताया कि आग की वजह से 40 लोगों की मौत हो गई। जबकि कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं। अभी भी कुछ लोग ऊपरी मंजिल से आग से बचने के लिए कूद गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना राजधानी ढाका से 20 किमी दूर स्थित है। सुदूर नारायणगंज जिले में फलों के रस का कारखाना बताया जा रहा है। छठी मंजिल पर अचानक आग लगी है। आग की सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों ने कई घंटों मशक्कत की। इस घटना में 3 महिला श्रमिकों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। दमकलकर्मियों के शव बरामद किए गए हैं।

Tags

Next Story