Viral Video: मार्केट के बीचोबीच ऐसे निकलती है ट्रेन, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, नहीं होता कोई हादसा

Viral Video: आज के इस डिजिटल दौर में आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। जिसमें कोई डराने वाली वीडियो होता है या फिर कुछ वीडियो हंसाने वाले होते हैं। वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देख इंसान के होश उड़ जाते हैं। हाल ही में बैंकॉक का चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसे इंसान वीडियो के रूप में न देखे तो शायद यकीन करना मुश्किल हो जाए।
Aerial view of the Maeklong Railway Market (sped up 1000%) about one hour west of Bangkok!
— Demas Rusli (@demasrusli) January 12, 2020
So crazy to see how last minute they move the covers/tables! 🤯 The train passes through 8 times a day 🤯
Original tweet got deleted 😭#dronephotography #maeklong #Bangkok #viralvideo pic.twitter.com/i88sBg0dyF
यह वीडियो बैंकॉक से लगभग एक घंटे पश्चिम में मैकलॉन्ग रेलवे मार्केट का है। जहां मार्केट के बीचो बीच से ट्रेन निकलती है। ट्रेन निकलने से कुछ मिनटों पहले अपनी दुकानों का सामान हटा कर ट्रेन जाने का रास्ता खाली करते हैं। ट्रेन के जाते ही मार्केट पहले की तरह हो जाती है और लोग दुकान का सामान वापस रख देते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन दिन भर में 8 बार गुजरती है। यह वीडियो ड्रोन कैमरा से लिया गया है। इस वीडियो को एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS