UN में बोले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, रूसी कोरोना वैक्सीन है सबसे ज्यादा सुरक्षित

UN में बोले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, रूसी कोरोना वैक्सीन है सबसे ज्यादा सुरक्षित
X
UN की 75वीं सालगिरह के मौके पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी कोरोना वैक्सीन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रूस की कोरोना वैक्सीन काफी सुरक्षित और सबसे ज्यादा विश्वसनीय है।

UN की 75वीं सालगिरह के मौके पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी कोरोना वैक्सीन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रूस की कोरोना वैक्सीन काफी सुरक्षित और सबसे ज्यादा विश्वसनीय है।

दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन है स्पुतनिक

पुतिन ने कहा कि स्पूतनिक वी (Sputnik V Vaccine) दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन है। उन्होंने कहा कि रूस में ऐसी टेस्टिंग भी विकसित की गई है जो कोरोना वायरस का तुरंत पता लगा लेती है। इसके साथ ही पुतिन ने यूएन के कर्मचारियों को फ्री में वैक्सीन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना का असर यूएन पर भी काफी हुआ है। ऐसे में रूस यूएन की हर संभव मदद करना चाहता है।

करेंगे वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन निर्माण करने में हम दूसरे देशों का भी सहयोग लेंगे। इसके लिए एक ऑनलाइन सम्मेलन भी आयोजित की जाएगी। इसमें जो भी देश कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए इच्छुक हैं, वो इस सम्मेलन में अपनी बात रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि रूसी कोरोना वैक्सीन के परिणाम काफी सुरक्षित और सबसे प्रभावशाली हैं।

Tags

Next Story