तालिबान से हमें अच्छे शासन की उम्मीद, अफगान नागरिकों की करते रहेंगे मदद: सऊदी अरब

तालिबान से हमें अच्छे शासन की उम्मीद, अफगान नागरिकों की करते रहेंगे मदद: सऊदी अरब
X
सऊदी अरब के विदेश मंत्री (foreign minister of Saudi Arabia ) ने इस बात का कतई जिक्र नहीं किया है कि तालिबान के शासन को मान्यता देने को लेकर सरकार क्या सोच रही है।

अफगानिस्तान (Afghanistan) पर ताबिलान (Taliban) के कब्जे के बाद पहली बार सऊदी अरब की ओर से बयान सामने आया है। सऊदी अरब की राजधानी रियाद (Riyadh) में एक संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद (Foreign Minister Prince Faisal bin Farhan Al Saud) ने कहा कि देश को तालिबान की सरकार से उम्मीद है कि वे एक ऐसे शासन की स्थापना करेगी, जो देश को शांति और स्थिरता की तरफ ले जाएगा।

बता दें कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री (foreign minister of Saudi Arabia ) ने इस बात का कतई जिक्र नहीं किया है कि तालिबान के शासन को मान्यता देने को लेकर सरकार क्या सोच रही है। सऊदी अरब (Saudi Arabia) को आशा है कि फगानिस्तान में अंतरिम सरकार (Interim Government) का गठन सुरक्षा और स्थिरता प्राप्त करने के लिए सही दिशा में उठाया गया एक सही कदम होगा। जिससे अफगानिस्तान में हिंसा, उग्रवाद को खत्म किया जा सके और वहां के नागरिकों के मुताबिक, उनके उज्जवल भविष्य (Bright Future) के लिए काम हो सके।

इसके अलावा विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद ने यह भी कहा कि देश में विदेशी हस्तक्षेप बिल्कुल (Foreign Interference) बंद होनी चाहिए। आम लोगों की राय लेकर ही अफगानिस्तान के भविष्य (Future) का निर्णय करना चाहिए। अफगानिस्तान में आम लोगों के द्वारा किए गये विकल्पों का सऊदी अरब समर्थन करेगा और वो चाहता है कि अफगानिस्तान में आतंकवाद (Terrorism), उग्रवाद और कट्टरपंथी (Extremism And Radical) ताकतों पर काबू पाया जाए।

हम उम्मीद करते हैं कि तालिबान और सभी पक्ष शांति और सुरक्षा के लिए काम करेंगे। हमें इस बात की भी आशा है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) की कार्यवाहक सरकार (caretaker government) सही दिशा में कार्य करेगी और अपने देश के नागरिकों को हिंसा और अतिवाद के मुक्ति भी दिलाएगी। विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि वे अफगानिस्तान की संप्रभुता का सम्मान करते हैं। उनका मुल्क यानी (सऊदी अरब) अफगानिस्तान की जनता की सहायता करना जारी रखेगा। सऊदी अरब अफगानिस्तान को संकट (crisis) से निकालने में हर संभव मदद करेगा।

Tags

Next Story