Coronavirus: WHO की सभी देशों से अपील, कोरोना वैक्सीन बनाने की योजना में साथ आएं

दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी का दौर जारी है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के सभी देशों से बड़ी अपील की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इच्छा जताई है कि कोरोना वैक्सीन बनाने की योजना में सभी देशों को साथ आना चाहिए। इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि कोरोना की रोकथाम एकमात्र इलाज इसकी वैक्सीन है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को दुनिया के तमाम देशों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन बनाने की योजना में सभी साथ आएं और मिलकर इस कोरोना महामारी के खिलाफ लड़े। फिलहाल अभी चीन और रूस ने कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली है।
वही अभी भारत में 3 कोरोना वैक्सीन का अंतिम ट्रायल चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में भी अंतिम चरण है। इसके अलावा कई ऐसे देश है। वहीं दूसरी तरफ कई दुनिया के ऐसे भी देश है। जहां पर कोरोना वैक्सीन ट्रायल अंतिम चरण में है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक सुरक्षित और प्रभावी कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए उचित पहुंच सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक पहल में भाग लेने के इच्छुक 172 देशों को देखा है। कोविड-19 महामारी को नियंत्रण में लाना और सभी देशों को एक संभावित टीका वितरित करना होगा। यदि सभी देश जिन्होंने आधिकारिक रूप से योजना के लिए रुचि दिखाई है, दुनिया की 70 प्रतिशत से अधिक आबादी डब्ल्यूएचओ के नेतृत्व वाली COVAX योजना के माध्यम से एक वैक्सीन का उपयोग करने में सक्षम होगी।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम ने कहा कि शुरुआत में जब सीमित आपूर्ति की सीमित आपूर्ति होगी। तो दुनिया भर में सबसे ज्यादा जोखिम वाले लोगों को वैक्सीन प्रदान करना महत्वपूर्ण है। कोरोनावायरस वैक्सीन तैयार होने की 'उचित संभावना है।
दुनिया भर में 8,00,000 से लोगों की मौत हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, वैक्सीन के पोर्टफोलियो को अधिकतम करने से सफलता की संभावना बढ़ जाती है घेरेवियस ने कहा कि कोवैक्स का लक्ष्य 2021 के अंत तक एक सुरक्षित, व्यवहार्य वैक्सीन की दो बिलियन खुराक देने का है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS