WHO ने फिर दिया डराने वाला बयान, कहा - कोरोना बढ़ने से हर 16 सेकेंड में पैदा होगा एक मरा हुआ बच्चा

WHO ने फिर दिया डराने वाला बयान, कहा - कोरोना बढ़ने से हर 16 सेकेंड में पैदा होगा एक मरा हुआ बच्चा
X
WHO ने कहा है कि अगर कोरोना के मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो काफी बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसके अंतर्गत हर 16 सेकेंड में एक मरा हुआ बच्चा पैदा होने की संभावना जताई जा रही है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (Unicef) और उनके सहयोगी संगठनों ने कोरोना मामलों में नई चेतावनी जारी की है। WHO ने कहा है कि अगर कोरोना के मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो काफी बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसके अंतर्गत हर 16 सेकेंड में एक मरा हुआ बच्चा पैदा होने की संभावना जताई जा रही है।

हर साल 20 लाख मरे हुए बच्चे पैदा होता हैं

एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है कि दुनियाभर में हर साल करीब 20 लाख बच्चे मरे हुए पैदा होते हैं। इस मामले में यूनीसेफ ने कहा है कि अगर कोरोना के मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो मरे हुए बच्चे पैदा होने की संख्या तेजी से बढ़ेगा। ऐसे में एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कोरोना मामले बढ़ने से हर 16 सेकेंड में एक बच्चा मरा हुआ पैदा होगा।

भयावह हो सकती है स्थिति

रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनियाभर में कोरोना के मामले में अभी कोई अनुमान लगाना मुमकिन नहीं है। लेकिन ये स्पष्ट है कि आंकड़े अभी तेजी से आगे बढ़ेंगे। इससे स्थिति और भी ज्यादा खराब हो सकती है। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाएं कोरोना काल के दौरान ही 50 प्रतिशत घट गई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कुल 117 विकासशील देशों में अगले साल लगभर 2 लाख मरे हुए बच्चे पैदा होंगे।

Tags

Next Story