दुनिया में सबसे अमीर Amazon के फाउंडर की पत्नी ने अपने बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर से की शादी, मदद के लिए रहती हैं हमेशा आगे

दुनिया में सबसे अमीर और ई-कॉमर्स कंपनी (Amazon CEO Jeff Bezos) अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी ने तलाक के बाद एक टीचर से शादी की है। यही टीचर उनके बच्चों को पढ़ाते थे। पहले पति यानि जेफ बेजोस से तलाक के बाद (MacKenzie Scott) मैकेंजी स्कॉट को 38 अरब अमेरिकी डॉलर के शेयर मिले थे। इतना ही नहीं वह दान करने में भी सबसे आगे हैं। इसकी वजह मैकेंजी स्कॉट का (Writer and Social Worker) समाजसेविका और लेखिका होना है।
दोनों पति पत्नी परोपकारी कार्यों में रखते हैं रुचि
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस से तलाक लेने के बाद मैकेंजी स्कॉट ने अमेरिका के सिएटल में रहने वाले साइंस के टीचर डैन जैवेट से शादी की है। डैन सिएटल एक स्कूल में टीचर रहे हैं। उसी स्कूल में मैकेंजी स्कॉट के बच्चे पढते थे। दोनों ही पति पत्नी परोपकारी कामों बहुत ही रुचि रखते हैं। यही वजह है कि दोनों कई कई बार बड़े-बड़े दान कर चुके हैं। इतना ही नहीं मैकेंजी स्कॉट अमेरिका में दान करने में दूसरे नंबर की महिला है। उन्होंने पिछले साल ही 116 स्वयंसेवी संस्थाओं को 1.68 अरब अमेरिकी डॉलर की रकम दान की थी। जिसे कोरोना पीडितों को मदद मिल सकें। वह अपनी जीविका चला सकें। हालांकि दान करने की बात करें तो स्कॉट के पहले पति यानि जेफ बेजोस भी इसमें पीछे नहीं हैं। वह 10 अरब डॉलर दान कर बेजोस अर्थ फंड बना चुके हैं।
2019 में दोनों के बीच हुआ तलाक
बता दें कि अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और लेखिका मैकेंजी स्कॉट की शादी 1993 में हुई थी। शादी के एक साल बाद जेफ बेजोस ने अपने सिएटल में अमेजन की शुरुआत की थी। शादी के 26 साल बाद 2019 में दोनों का तलाक हो गया था। जेफ बेजोस और मैकेंजी का तलाक दुनिया में सबसे बड़ा तलाक निपटाने का मामला बना था। जिसमें मैकेंजी को 38 अरब डॉलर के शेयर मिले थे। इसी के बाद मैकेंजी स्कॉट दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला बन गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS