Titan Submarine: अटलांटिक महासागर से टाइटन सबमरीन का मलबा बरामद, 'मानव अवशेष' भी मिले

Titan Submarine: अटलांटिक महासागर में टाइटन सबमरीन (Titan Submarine) का नष्ट हुआ मलबा मिल चुका है और इसे संयुक्त राज्य अमेरिका (America) के तट पर लाया गया है। इसके साथ ही कुछ मानव अवशेष भी मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन अवशेषों को मेडिकल टीम के पास जांच के लिए भेजा जाएगा। बता दें कि पिछले सप्ताह पनडुब्बी नष्ट हो गई थी, जिससे उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई थी। यह सबमरीन टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने गई थी।
सबमरीन का मलबा खोजा
अमेरिकी कोस्ट गार्ड (Coast Guard) का कहना है कि टाइटन सबमरीन (Titan Submarine) के दस टुकड़े ही बरामद हुए हैं। यह टुकड़े गायब होने के दस दिन बाद मिले हैं। टाइटन सबमरीन का मलबा बुधवार को अमेरिका के तट पर लाया गया है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यह सबरमरीन आखिर क्यों नष्ट हो गई इसकी भी जांच की जाएगी। तटरक्षक बल ने विस्फोट की जांच के लिए एक समुद्री जांच बोर्ड का गठन किया है। यह तटरक्षक द्वारा की गई जांच का उच्चतम स्तर है।
सबमरीन में अरबपति सवार थे
अमेरिका के कोस्ट गार्ड ने कहा कि टाइटन सबमरीन (Titan Submarine) का मलबा पानी के अंदर लगभग 12,500 फीट और समुद्र तल पर टाइटैनिक जहाज (Titanic Ship) से तकरीबन 1,600 फीट पर मिला है। बता दें कि सबमरीन में मौजूद पांचों अरबपतियों की मौत हो गई है। इस सबमरीन में ओशेनगेट कंपनी (Ocean Gate) के सीईओ स्टॉकटॉन रश, एक प्रमुख पाकिस्तानी परिवार के दो सदस्य शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, टाइटैनिक विशेषज्ञ पॉल-हेनरी नार्जियोलेट और बिजनैसमेन हामिश हार्डिंग सवार थे।
Also Read: Titanic: टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गए अरबपतियों की हुई मौत
कुछ ही समय में लापता हो गई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 18 जून की शाम को साढ़े पांच बजे यह सबमरीन अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक जहाज (Titanic Ship) के मलबे को देखने के लिए उतरी थी और करीब 1 घंटा 45 मिनट बाद लापता हो गई। इसका कंपनी से संपर्क पूरी तरह से टूट गया था। इसके बाद सबमरीन को ढ़ूंढने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया था। वहीं, ओशनगेट कंपनी की तरफ से घटना पर दुख व्यक्त किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS