शी जिनपिंग को फिर मिली चीन की कमान, तीसरी बार चुने गए राष्ट्रपति

China Xi Jinping: शी जिनपिंग को एक बार फिर चीन के राष्ट्रपति पद (president of china) की कमान सौंप दी गई है। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) की बैठक में शी जिनपिंग (Xi Jinping) को राष्ट्रपति चुना गया है। उन्हें लगातार तीसरी बार चीन का कप्तान बनाया गया है। शी जिनपिंग को चीन की सबसे ताकतवर पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of China) का महासचिव चुना गया है।
चीनी मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शी जिनपिंग ने ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में पार्टी के सप्ताह भर चलने वाले 20 वें राष्ट्रीय कांग्रेस में कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव पद का पदभार संभाला। तीसरी बार सबसे पावरफुल नेता के बनने के बाद शी जिनपिंग ने कहा कि मुझ पर जो भरोसा किया है, उसके लिए मैं पूरी पार्टी को ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहता हूं। बता दें कि चीनी सत्ता की कमान कम्युनिस्ट पार्टी के हाथों में रहती है, यही पार्टी चीनी आर्मी का भी नेतृत्व करती है।
Xi Jinping has secured a third term as China's leader, reports AFP quoting state media.
— ANI (@ANI) October 23, 2022
(file photo) pic.twitter.com/6nls9YBZHJ
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना में कई नेता रिटायर हुए तो कईयों को पार्टी में शामिल किया गया है। शी जिनपिंग ने बड़ा फेरबदल करते हुए चीन के तत्कालीन प्रधानमंत्री ली केकियांग और तीन अन्य वरिष्ट नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है। साथ ही उन्होंने अपनी पोलितब्यूरो की स्टैंडिंग कमेटी में ली कियान्ग, झाओ लेजी, वांग हुनिंग, काई की, ली शी और डिंग शुशियांग को शामिल किया है। 22 अक्टूबर के दिन ही चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ को कम्युनिस्ट पार्टी की मीटिंग हॉल से जबरन बाहर निकाल दिया गया था। शी जिगपिंग के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के साथ ही सर्वोच्च पद पर 10 साल के कार्यकाल का नियम टूट चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS