शी जिनपिंग को फिर मिली चीन की कमान, तीसरी बार चुने गए राष्ट्रपति

शी जिनपिंग को फिर मिली चीन की कमान, तीसरी बार चुने गए राष्ट्रपति
X
चीन में चल रहे बड़े सियासी तमाशे के बीच अपने विरोधियों को कुचलकर शी जिनपिंग एक बार फिर से देश के कप्तान बन चुके हैं। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) की बैठक में 69 वर्षीय शी जिनपिंग (Xi Jinping) को राष्ट्रपति चुना गया।

China Xi Jinping: शी जिनपिंग को एक बार फिर चीन के राष्ट्रपति पद (president of china) की कमान सौंप दी गई है। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) की बैठक में शी जिनपिंग (Xi Jinping) को राष्ट्रपति चुना गया है। उन्हें लगातार तीसरी बार चीन का कप्तान बनाया गया है। शी जिनपिंग को चीन की सबसे ताकतवर पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of China) का महासचिव चुना गया है।

चीनी मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शी जिनपिंग ने ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में पार्टी के सप्ताह भर चलने वाले 20 वें राष्ट्रीय कांग्रेस में कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव पद का पदभार संभाला। तीसरी बार सबसे पावरफुल नेता के बनने के बाद शी जिनपिंग ने कहा कि मुझ पर जो भरोसा किया है, उसके लिए मैं पूरी पार्टी को ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहता हूं। बता दें कि चीनी सत्ता की कमान कम्युनिस्ट पार्टी के हाथों में रहती है, यही पार्टी चीनी आर्मी का भी नेतृत्व करती है।

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना में कई नेता रिटायर हुए तो कईयों को पार्टी में शामिल किया गया है। शी जिनपिंग ने बड़ा फेरबदल करते हुए चीन के तत्कालीन प्रधानमंत्री ली केकियांग और तीन अन्य वरिष्ट नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है। साथ ही उन्होंने अपनी पोलितब्यूरो की स्टैंडिंग कमेटी में ली कियान्ग, झाओ लेजी, वांग हुनिंग, काई की, ली शी और डिंग शुशियांग को शामिल किया है। 22 अक्टूबर के दिन ही चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ को कम्युनिस्ट पार्टी की मीटिंग हॉल से जबरन बाहर निकाल दिया गया था। शी जिगपिंग के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के साथ ही सर्वोच्च पद पर 10 साल के कार्यकाल का नियम टूट चुका है।

Tags

Next Story