पाकिस्तान में आतंकी यासीन मलिक की पत्नी को बनाया मंत्री, जानें कौन हैं Mushaal Malik

कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) की पत्नी को पाकिस्तान सरकार ने मंत्री बनाया है। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर ने कैबिनेट में मुशाल हुसैन मलिक को मंत्री के दर्जा दिया है। मुशाल (Mushaal Malik) को मानवाधिकार मामलों पर पीएम के सलाहकार के रूप में शामिल किया है। वहीं, मुशाल मलिक पहले से अपने पति के लिए पाकिस्तान के नेताओं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से लगातार मदद की अपील कर रही है।
कौन है मुशाल हुसैन मलिक
मुशाल हुसैन का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। मुशाल ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा मुशाल ने यासीन मलिक से 22 फरवरी, 2009 को रावलपिंडी में शादी की थी। यासीन 2005 में पाकिस्तान के दौरे पर था। इस दौरान ही दोनों की दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से 2009 में शादी कर ली थी।
मुशाल हुसैन मलिक के पिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अर्थशास्त्री थे और उनकी जबकि मां पाकिस्तान मुस्लिम लीग की महिला इकाई की पूर्व महासचिव रह चुकी हैं। इसके साथ ही मुशाल का भाई हैदर अली विदेश नीति के विद्वान और अमेरिका में प्रोफेसर हैं।
कौन है यासीन मलिक
टेरर फंडिंग मामले में पिछले साल 24 मई को एनआईए कोर्ट ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने यूएपीए की धारा 121 और धारा 17 के तहत उम्रकैद की सजा सुनाई थी। यासीन मलिक को दो अलग-अलग मामलों में उम्रकैद के अलावा पांच अलग-अलग मामलों में 10-10 साल और तीन मामलों में 5-5 साल जेल की सजा सुनाई थी। इसके अलावा यासीन 1990 में एयरफोर्स के चार जवानों की हत्या का भी दोषी है। इसके साथ ही उसने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी का अपहरण भी किया था।
यह भी पढ़ें:- Ghulam Nabi Azad बोले- इस्लाम धर्म से पुराना है हिंदू धर्म, मुसलमान पहले हिंदू ही थे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS