24 घंटे में 742 संक्रमित आए सामने, गोविंदपुरा में 406 नए मरीज

24 घंटे में 742 संक्रमित आए सामने, गोविंदपुरा में 406 नए मरीज
X

भोपाल। राजधानी के कोलार सर्कल में प्रशासन की लापरवाही भारी पड़ रही है। इस सर्कल में रोजाना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। गत 24 घंटे में 742 नये मरीज सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इधर, इसके बाद दूसरे नंबर पर गोविंदपुरा सर्कल है। जहां पहली बार 406 संक्रमित मिले हैं।

बैरागढ़ और टीटी नगर में भी आंकड़ा सौ के पार बना हुआ है। बैरागढ़ सर्कल में 101 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं टीटी नगर में यह संख्या 144 है। हालांकि शहर सर्कल और एमपी नगर में संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो बैरसिया में सिर्फ 7 पॉजिटिव मिले हैं, वहीं हुजूर में यहां आंकड़ा 45 है।

- पहली और दूसरी लहर में भी कोलार और गोविंदपुरा थे टॉप पर

कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर में कोलार और गोविंदपुरा सर्कल में सबसे अधिक मरीज सामने आए थे। बावजूद इसके अफसरों ने इससे सबक नहीं लिया। परिणाम तीसरी लहर में एक बार फिर यह दोनों सर्कल टॉप पर बने हुए हैं। बढ़ते संक्रमण के बाद भी इस सर्कल में प्रशासन की सख्ती कहीं भी देखने को नहीं मिल रही है। बाजारों में भीड़ और बिना मास्क के घूमते लोग सर्कल में हर जगह देखे जा सकते हैं।

- किस सर्कल में कितने केस आए

बैरागढ़ 101, बैरसिया 07, सिटी 32, गोविंदपुरा 406, हुजूर 45, कोलार 742, एमपी नगर 51, टीटी नगर में 144 नए संक्रमित सामने आए हैं।

- पता और नंबर ही गलत, कैसे ढूंढे

गत 24 घंटे में सामने आए आंकड़ों में 580 से अधिक नए संक्रमितों के पते और नंबर ही गलत दर्ज हैं। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है, रोजाना ऐसे लोगों की संख्या सामने आती है। जिन्हें ढूंढा प्रशासनिक अमले के लिए मुश्किल हो रहा है।

Tags

Next Story