IT Raid: स्टील व्यापारी के यहां IT की रेड...घर और फैक्ट्री में खंगाले जा रहे दस्तावेज, पार्टनर्स के ठिकानों पर भी पड़ा छापा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। गुरुवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने रायपुर के स्वर्ण भूमि कॉलोनी(Swarn Bhoomi Colony) में रहने वाले स्टील कारोबारी के घर छापा मारा है। फिलहाल छापेमारी की कार्रवाई जारी है।
आयकर विभाग की टीम स्टील कारोबारी के घर और फैक्ट्री में दबिश देकर दस्तावेज खंगाल रही है। इनकम टैक्स की एक टीम ने ओडिशा में छापा मारा है, जहां कारोबारी के बिजनेस पार्टनरों की जांच चल रही है।
एमपी और छत्तीसगढ़ के अधिकारी शामिल
इनकम टैक्स की इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अधिकारी शामिल हैं। इससे पहले जुलाई महीने में आईटी ने बड़ी कार्रवाई की थी। जिसमें छत्तीसगढ़ के कोयला और स्टील उद्योग से जुड़े कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। जहां आयकर से संबंधित कई बड़ी गड़बड़ियां निकलकर सामने आई थी।
पार्टनर्स के यहां भी पड़ी रेड
आपको बता दें कि, राकेश अग्रवाल लक्ष्मी कृपा स्टील के संचालक हैं। उनके स्वर्णभूमि स्थित घर, फैक्ट्री और कई ठिकानों पर आयकर की टीमों ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि, व्यापारी 4 से 5 पार्टनर्स के छत्तीसगढ़ और ओडिशा स्थित ठिकानों पर भी दबिश देकर वहां भी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल अभी कार्यवाही जारी है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS