लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी आज उदयपुर और जोधपुर में करेंगे सभा

लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी आज उदयपुर और जोधपुर में करेंगे सभा
X
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को उदयपुर और जोधपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रवास कार्यक्रम के समन्वयक ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 22 अप्रैल दोपहर दो बजे उदयपुर में और शाम 4.15 बजे जोधपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को कोलायत में और शाहजहाँपुर में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को उदयपुर और जोधपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रवास कार्यक्रम के समन्वयक ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 22 अप्रैल दोपहर दो बजे उदयपुर में और शाम 4.15 बजे जोधपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को कोलायत में और शाहजहाँपुर में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

बता दें कि पीएम मोदी ने कल रविवार को राजस्थान के बाड़मेर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान से डरने की नीति को छोड़ दिया है और हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी। साथ ही, उसे कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने के लिए मजबूर कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान की सीमा से लगे इस शहर में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस की नीतियों की तीखी आलोचना की।

उन्होंने पाकिस्तान को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान से डरने की नीति को छोड़ दिया है। वरना, आए दिन हमारे पास न्यूक्लियर बटन (परमाणु हथियार) है, हमारे पास न्यूक्लियर बटन है, वह (पाकिस्तान) यही कहता था .. तो हमारे पास क्या है भाई, ये दीवाली के लिए रखा है क्या?''

मोदी ने कहा कि हमने आतंकवादियों के मन में डर पैदा किया। वरना आए दिन वे धमाके करते रहते थे। पांच साल से सब बंद है ना ?...हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी। उसे कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने के लिए मैंने मजबूर कर दिया...?''

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि और वे लोग सबूत मांग रहे हैं। हमने आतंकवादियों को उनके घर में घुस कर मारा। चोट उधर पड़ी और पीड़ा यहां पर हुई। आंसू यहां बहने लगे।

उन्होंने कहा कि आप बस पांच साल मुझे मौका दीजिए फिर देखिए.. । आपको लगता है कि ठीक किया लेकिन कांग्रेस व उसके महामिलावटी लोग हैं उनको लगता है ठीक नहीं किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के सहयोग वाली सरकार के मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा था कि जिन लड़कों के पास पेट भरने के लिए कुछ नहीं है, जो भूखे मरते हैं ऐसे लड़के सेना में जाते हैं। यह आपका अपमान है, या नहीं ? राजस्थान की वीर भूमि, वीर पुत्रों को जन्म देने वाली माताओं का अपमान है या नहीं?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नामदार कहते हैं कि भारत के शौर्य की बात नहीं करनी चाहिए। मोदी ने कहा कि हमारे देश में आतंकवादी हमले आम बात थी.. आज श्रीलंका में कितना भयंकर आतंकवादी हमला हुआ है। सैंकड़ों लोगों को मार दिया गया। यह आंतकवाद फैलता जा रहा है।

पीएम ने कहा कि भारत में भी चालीस साल से इस आतंकवाद ने नाक में दम कर रखा है। हमारे वीर जवानो का शरीर तिरंगे में लिपटकर लौटता है। आतंक के सरपरस्तों को सबक सिखाने के लिए मैंने फैसला किया है। उनके घर में घुसकर मारता हूं।

उन्होंने कहा कि 1971 में तत्कालीन सरकार ने जम्मू कश्मीर और घुसपैठ की समस्या के स्थायी समाधान का मौका गंवा दिया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story