लोकसभा चुनाव 2019 : पीएम मोदी ने 17 दिनों में की 56 रैलियां, सातवें चरण तक होंगी 150 जनसभाएं

लोकसभा चुनाव 2019 : पीएम मोदी ने 17 दिनों में की 56 रैलियां, सातवें चरण तक होंगी 150 जनसभाएं
X
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धुआंधार रैलियों का सिलसिला जारी है। बीते 17 दिनों में वे 56 रैलियां कर चुके हैं, इसमें भी मजे की बात है कि इन 17 दिनों में वे 6 दिन तो 4-4 जनसभाओं को संबोधित किए है। माना जा रहा है कि सातवें चरण तक उनकी कुल जनसभाएं 150 से आगे निकल सकती हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धुआंधार रैलियों का सिलसिला जारी है। बीते 17 दिनों में वे 56 रैलियां कर चुके हैं, इसमें भी मजे की बात है कि इन 17 दिनों में वे 6 दिन तो 4-4 जनसभाओं को संबोधित किए है। माना जा रहा है कि सातवें चरण तक उनकी कुल जनसभाएं 150 से आगे निकल सकती हैं।

सूत्रों के अनुसार,प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल तक के तय कार्यक्रम के मुताबिक वे देश के विभिन्न हिस्सों में कुल 21 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसमें 19 अप्रैल को उनका कोई भी कार्यक्रम तय नहीं है। बताया जा रहा है किर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम हर चरण के हिसाब से अलग-अलग तय किए जा रहे हैं। इसके मद्देनजर अभी तक तीसरे और चौथे चरण के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री की अंतिम चुनावी सभा 17 मई को पूर्वी उत्तरप्रदेश व पश्चिम बंगाल में होगी। हालांकि अभी स्थान तय होना बाकी है। 17 मई को ही सातवें व अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान शाम 5 बजे तक थम जाएगा। बता दें कि 19 मई को अंतिम चरण में उत्तरप्रदेश,बिहार,पश्चिम बंगाल,मध्यप्रदेश,पंजाब,हिमाचल प्रदेश,झारखंड,चंडीगढ़ की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।

तकरीबन 150 रैलियां करेगे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी के बीते 17 दिनों के अलावा आगामी 6 दिनों की रैलियों को जोड़कर देखा जाय तो यह संख्या 77 रैलियों तक पहुंच रही है। यानि प्रधानमंत्री 23 दिनों के प्रचार में कुल 77 रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। सूत्र बताते है कि 25 अप्रैल से 17 मई के दरमियान 23 दिनों में मोदी तकरीबन 75 और जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं। ऐसे में उनकी जनसभाओं की कुल संख्या 150 से पार निकल सकती है।

अगले सप्ताह गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में होगी सभाएं

प्रधानमंत्री 21 और 22 अप्रैल को गुजरात और महाराष्ट्र में 2-2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा उनका 21एवं 22 अप्रैल को राजस्थान में भी 2-2 जनसभाएं होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story