खुलासा: शादीशुदा इंदिरा गांधी का नेहरू के सेक्रेटरी से था अफेयर!

वरिष्ठ टीवी पत्रकार सागरिका घोष ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी के अनकहे रहस्यों पर एक किताब लिखी है जिसका नाम है 'Indira: India's Most Powerful Prime Minister'।
इस किताब में सागरिका ने इंदिरा गाँधी और उनके पति फीरोज गांधी के संबंधों का जिक्र करते हुए कुछ सनसनीखेज खुलासे भी किये हैं।
इस किताब में लिखा है, 'फीरोज ने 1955 में जब जीवन बीमा का राष्ट्रीयकरण किया, प्रेस का संसदीय कार्यवाही की रिपोर्टिंग की आजादी दिलाई, हालांकि बाद में इस कानून को इंदिरा ने ही इमरजेंसी के दौरान कुचल दिया।'
इसे भी पढ़ें:देश में डर का माहौल खत्म होना चाहिए: मीरा कुमार
इस किताब के मुताबिक, 'दिल्ली में फीरोज को नेहरू की मौजूदगी से घुटन होती थी और तीन मूर्ति भवन में रहना उनके लिए असहनीय हो गया था। फीरोज की आशिक-मिजाजी के किस्से दिल्ली के गलियारों में सुनाई देने लगे थे। वह अक्सर तारकेश्वरी सिन्हा, महमूना सुल्तान और सुभद्रा जोशी जैसी सांसदों के साथ अपनी दोस्ती का प्रदर्शन करते थे, वह भी ऐसा दिखाने के लिए जैसे वह अपने ससुराल वालों को शर्मिंदा कर रहे हों।'
लेकिन तारकेश्वरी सिन्हा उस आरोप का खंडन करते हुए कहा था, 'अगर एक मर्द और औरत साथ में लंच कर लें तो अफेयर की अफवाह उड़ने लगती है... मैंने एक बार इंदिरा से पूछा था कि क्या वह अफवाहों में यकीन करती है, चूंकि मैं खुद भी शादीशुदा थी और मेरा एक परिवार तथा सम्मान था, उन्होंने कहा कि वह अफवाहों में यकीन नहीं रखती।'
उस समय फीरोज की प्रेम कहानियों के किस्से इतने मशहूर थे कि लोग कयास लगाने लगे थे कि फिरोज की आशिकमिजाजी इंदिरा और फिरोज के रिश्ते पर भरी पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें: गौरक्षा के नाम पर हत्या करना हिन्दुत्व के सिद्धांत के विपरीत: शिवसेना
उसी समय एक और अफवाह सामने आई कि शादीशुदा इंदिरा गाँधी अपने पिता नेहरू के सेक्रेटरी, एमओ मथाई से के साथ प्रेम में थीं। इसी किताब में लिखा है कि इंदिरा 'बिस्तर में बेहद अच्छी थीं' औरं सेक्स में 'वह फ्रेंच महिलाओं और केरल नायर महिलाओं का मिश्रण थीं।'
इस किताब में यह भी लिखा है कि इंदिरा गाँधी मथाई से गर्भवती हो गई थीं और फिर उन्हें गर्भपात कराना पड़ा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS