पीएम मोदी का वाराणसी में आज शक्ति प्रदर्शन, कल करेंगे नामांकन- कई मंत्रियों ने डाला डेरा

पीएम मोदी का वाराणसी में आज शक्ति प्रदर्शन, कल करेंगे नामांकन- कई मंत्रियों ने डाला डेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में मेगा रोड शो करेंगे। बीजेपी ने पीएम मोदी के रोड शो के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। पीएम मोदी के शक्ति प्रदर्शन से भाजपा यहा दिखाने की कोशिश कर रही है कि एनडीए और मोदी लहर आज भी कायम है। प्रधानमंत्री मोदी कल शुक्रवार 26 अप्रैल को वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2014 में जब वाराणसी आए थे तब उन्होंने कहा था कि मैं यहां आया नहीं हूं, मुझे मां गंगे ने बुलाया है। पीएम मोदी की इस पंचलाइन के बाद लोगों में काफी क्रेज देखने को मिला था। 5 साल बाद पीएम मोदी को 'मां गंगा' ने फिर बुला लिया है और पीएम मोदी दूसरी बार वाराणसी से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
पीएम मोदी नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पीएम मोदी के रोड शो को 'मेगा रोड शो' बनाने और विपक्ष को यह दिखाने के लिए कि मोदी लहर आज भी कायम है इसके लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। रोड शो के बाद पीएम मोदी वाराणसी में शाम को गंगा आरती में भी शामिल होंगे।
पीएम मोदी का आज का शेड्यूल
प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। एयरपोर्ट से सीधे कार से प्रधानमंत्री मोदी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जाएंगे। वहां लंका गेट पर पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। माल्यार्पण के बाद पीएम मोदी का रोड शो शुरू होगा।
एनडीए के दिग्गज होंगे शामिल
पीएम मोदी के मेगा रोड शो में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इनमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, योगी आदित्यनाथ, सुषमा स्वराज, पियूष गोयल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिरोमणी अकाली दल के मुखिया प्रकाश सिंह बादल, लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया राम विलास पासवान भी इस दौरान मौजूद रह सकते हैं।
पुष्पवर्षा की तैयारी
पीएम मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने पीएम के रोड शो में पुष्पवर्षा की तैयारी की है। इस दौरान दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और रवि किशन भी मौजूद रहेंगे।
101 वेलकम प्वॉइंट
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के स्वागत के के लिए पूरे क्षेत्र को 10 ब्लॉक में विभाजित कर दिया है और पीएम मोदी के स्वागत के लिए 101 वेलकम प्वॉइंट बनाए हैं।
गांगा आरती और काल भैरव मंदिर में दर्शन
रोड शो के बाद पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती करेंगे और फिर काशी विश्वनाथ के दर्शन करंगे। उसके बाद वाराणसी के पेरिस होटल में पीएम मोदी 3000 प्रभावी लोगों से मुलाकात करेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पीएम मोदी काल भैरव मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। वाराणसी में 19 मई को अंतिम चरण में वोटिंग होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS