प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोरिस जॉनसन को कहा फाइटर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोरिस जॉनसन को कहा फाइटर
X
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद ट्वीट कर बताया कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि बीते 24 घंटों में कुछ लक्षण नजर आए हैं और कोरोना वायरस की जांच पॉजिटिव आई है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ गए हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस खबर की सुनने के पीएम मोदी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को फाइटर बताया है।

पीएम मोदी ने पीएम बोरिस जॉनसन को फाइटर बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रिय पीएम बोरिस जॉनसन आप एक फाइटर (सेनानी) हैं और आप इस चुनौती को भी पार करेंगे। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं और स्वस्थ यूके सुनिश्चित करने के लिए आपको शुभकामनाएं।

बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद ट्वीट कर बताया कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि बीते 24 घंटों में कुछ लक्षण नजर आए हैं और कोरोना वायरस की जांच पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही कहा कि इस महामारी से लड़ने के साथ साथ वह सरकार की जिम्मेदारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए निभाते रहेंगे।

Tags

Next Story