लालू यादव ने AIIMS के निदेशक को लिखा पत्र, कहा- वापस रांची अस्पताल नहीं जाना चाहता हूं..

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने स्वास्थ्य को लेकर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) को पत्र लिखा है। पत्र में लालू ने कहा, मैं रांची के अस्पताल में वापस स्थानांतरित नहीं होना चाहता हूं, क्योंकि उस अस्पताल मेरी बीमारियों के इलाज के लिए आवश्यक सुविधाएं नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीरः महबूबा मंत्रिमंडल में हुआ बदलाव, कविंदर गुप्ता ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
लालू प्रसाद यादव ने एम्स के निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें अभी डिस्चार्ज नहीं किया जाए।
लालू प्रसाद यादव की तरफ पत्र में लिखा गया है, 'मुझे बताया गया है कि अस्पताल से छुट्टी करने की कार्रवाई हो रही है। मुझे यहां अच्छे इलाज के लिए लाया गया था। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं हृदयरोग, किडनी इंफेक्शन, शुगर एवं कई अन्य बीमारियों से ग्रसित हूं। कमर में दर्द है और बार-बार चक्कर आ रहा है, मैं कई बार बाथरूम में गिर भी गया हूं। मेरा रक्तचाप और शुगर भी बीच में बढ़ जाता है।'
लालू ने आगे लिखा, 'मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि रांची मेडिकल कॉलेज में समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं है। हर नागरिक का यह संवैधानिक अधिकार है कि उसका समुचित इलाज उसकी संतुष्टि के अनुसार हो। न जाने किस एजेंसी और राजनीतिक दबाव में मुझे यहां से हटाने का निर्णय लिया जा रहा है।'
बताया जा रहा है कि लालू के इस पत्र के बाद से एम्स प्रशासन दबाव में आ गया है। एम्स प्रशासन ने जवाब में क्या कहा है, नीचे पढ़िए-
इससे पहले बीमार लालू यादव से मिलने आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे।
ये भी पढ़ें- पुलवामा: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, हिज्बुल कमांडर समेत 2 को घेरा, एक जवान
पिछले दिनों लालू यादव से उनके छोटे बेटे तेजस्वी मिलने पहुंचे थे और स्वास्थ्य में कोई सुधार होता न देख भावुक हो गए थे। मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
बता दें कि चारा घोटाले में दोषी करार दिए गए राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव इन दिनों बीमार हैं। लालू दिल्ली के ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट (एम्स) में भर्ती हैं जहां उनका दिल और किडनी से जुड़ी बीमारियों का इलाज चल रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS