गुजरात में भाजपा को मात देने के लिए शरद पवार कांग्रेस से कर सकते हैं गठजोड़

गुजरात में भाजपा को मात देने के लिए शरद पवार कांग्रेस से कर सकते हैं गठजोड़
X
गुजरात में भाजपा को मात देने के लिए एनसीपी के चीफ शरद पवार ने कवायद तेज कर दी है।
गुजरात में भाजपा को मात देने के लिए एनसीपी के चीफ शरद पवार ने कवायद तेज कर दी है। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस से बातचीत का सिलसिला तेज कर दिया है। अगर सब कुछ सही रहा तो एनसीपी और कांग्रेस में जल्द ही गठजोड़ हो सकता है
एससीपी के एक नेता के मुताबिक मौजूदा समय में भाजपा की हालत गुजरात में पतली है। ऐसे में विपक्षी दल बड़ा गठजोड़ करके उसे आसानी से मात दे सकते है। इसलिए एनसीपी ने गठजोड़ के लिए कांग्रेस से बातचीत शुरू की है।
एनसीपी नेता का मानना है कि 3 से 4 फीसदी का वोट प्रतिशत भी चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकता है। राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल की जीत से भी विपक्ष को बड़ा बल मिला है। इस बीच कांग्रेस ने गठबंधन को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही शरद पवार ने भी गठजोड़ करने का संकेत देते हुए कहा था कि भाजपा को गुजरात में हराया जा सकता है, बशर्तें विपक्षी दल एक मंच पर आ जाए। पवार ने कांग्रेस के साथ गठजोड़ के भी संकेत दिए थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story