बसपा हारी हुई पार्टी, सपा-कांग्रेस ''अवसरवादी'': राजनाथ सिंह

बसपा हारी हुई पार्टी, सपा-कांग्रेस अवसरवादी: राजनाथ सिंह
X
यूपी चुनाव में बीजेपी 15 साल बाद पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में वापसी करेगी।
नई दिल्ली. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर हुए सपा और कांग्रेस के गठबंधन को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी लहर के आगे 'अवसरवादी' गठबंधन करार दिया है। मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि यूपी चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी अपनी हारी हुई लड़ाई लड़ रही है।
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि यूपी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक सशक्त विकल्प के रूप में उभर कर सामने आया है। यहीं वजह है कि यूपी की जनता बीजपी को सशक्त विकल्प मान रही है और आगामी यूपी चुनाव में बीजेपी 15 साल बाद पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में वापसी करगी।
उन्होंने यह भी कहा कि सपा-कांग्रेस का गठबंधन अवसरवादी गठबंधन है। यह गठबंधन हताशा में किया गया है। सिंह ने कहा कि ये दोनों ही पार्टियां कमजोर हैं। सपा ने स्वीकार कर लिया है कि वह कमजोर है, इसी लिए सपा ने उस पार्टी से गठजोड़ किया है जिस पार्टी की खटिया पूरे देश में पहले ही खड़ी हो रखी है। राजनाथ ने कहा कि जहां तक सवाल बसपा का है तो वह हारी हुई पार्टी और हारी हुई लड़ाई लड़ रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मायावती पहले ही हार मान चुकी है और यहीं वजह है कि वो चुनाव में सांप्रदायिक आधार पर वोट मांग रही है। मायावती विभाजन की राजनीति कर रही हैं। लोकतंत्र में जाति या मजहब के आधार पर वोट की अपील नहीं की जानी चाहिए। बीजेपी समाज को बांटकर राजनिती नहीं करती है। नोटबंदी पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला जरूर मुश्किल भरा था, लेकिन यह फैसला किसी राजनीतिक लाभ लेने के लिए नहीं बल्कि देशहित में लिया गया फैसला था।
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के राज्यसभा में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसी का अपमान नहीं किया है। साथ ही कहा कि हम सब पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का सम्मान करते हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में बोलते हुए कहा था कि बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना कोई मनमोहन सिंह से सीखें। पीएम ने कहा था कि पिछले 30-35 सालों से आर्थिक फैसलों में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की भूमिका रही लेकिन इस काल में हुए इतने घोटाले में पूर्व पीएम पर एक बार भी दाग नहीं लगा।

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story