पासपोर्ट मामला: सुषमा के समर्थन में आई ममता, ट्रोल करने वालों की लगाई क्लास

पासपोर्ट मामला: सुषमा के समर्थन में आई ममता, ट्रोल करने वालों की लगाई क्लास
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्रोल किये जाने में इस्तेमाल की गई भाषा की आज कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी रूप में गाली-गलौज नहीं करनी चाहिये।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्रोल किये जाने में इस्तेमाल की गई भाषा की आज कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी रूप में गाली-गलौज नहीं करनी चाहिये।

भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज एक अंतरधर्मी दंपति को पासपोर्ट जारी करने को लेकर पिछले सप्ताह हुए विवाद के बाद ट्विटर पर ट्रोल हो रही हैं और कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराजजी के खिलाफ इस्तेमाल भाषा की कड़े शब्दों में निंदा की जाती है। हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिये और किसी रूप में गाली-गलौज नहीं करना चाहिये।विवाद के बाद विदेश मंत्रालय के हिंदू-मुस्लिम दंपति को पासपोर्ट जारी करने और उन्हें प्रताड़ित करने के आरोपी पासपोर्ट सेवा केंद्र के अधिकारी का तबादला किये जाने के बाद से सुषमा ट्रोल के निशाने पर हैं।

एक दंपति ने लखनऊ पासपोर्ट कायार्लय में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था लेकिन अलग-अलग धर्म से ताल्लुक़ रखने के कारण उन्हें कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ा। महिला ने इस मामले की शिकायत विदेश मंत्री से ट्विटर और ई मेल के माध्यम से की थी जिसके बाद उन्हें पासपोर्ट जारी किया गया।

इसके बाद हुए घटनाक्रम में ट्विटर पर कुछ लोगों ने स्वराज की 'ट्रॉलिंग' यानी उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल शुरू कर दिया। इनमें से कुछ ट्वीट्स बेहद आपत्तिजनक थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story