Fatehabad : बदमाशों ने बिनौला व्यापारी को मारी गोली, रुपये छीनकर फरार

भूना। कुलां रोड पर शुगर मिल के निकट मंगलवार की देर रात्रि को दो नकाबपोश मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशों ने खल बिनौला के विक्रेता व्यापारी (Businessman) से 12 हजार रुपये की नकदी छीन ली। लेकिन जब व्यापारी ने विरोध किया तो उसके पैर में गोली (Gun Shot) मारकर घायल कर दिया है। हालांकि कुछ ही दूरी पर उसका छोटा भाई सुभाष चंद्र बाइक पर आ रहा था क्योंकि दोनों ही गांव टिब्बी में व्यापारिक प्रतिष्ठान चला रहे हैं। सुभाष ने अपने भाई को घायल अवस्था में देखा और उसकी सूचना एंबुलेंस और पुलिस (Police) को दी। घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) भूना में दाखिल किया गया। मगर हालत गंभीर होने के कारण उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार 41 वर्षीय सेठ मक्खन लाल गांव टिब्बी में खल बिनौला के विक्रेता है जबकि उनके छोटे भाई सुभाष किरयाणा की दुकान चलाते हैं। सेठ मक्खनलाल मंगलवार की रात्रि को करीब 9:15 बजे दुकान का कामकाज निपटा कर एक्टिवा पर अपने घर भूना आ रहे थे। लेकिन जैसे ही वह शुगर मिल के पास पहुंचा तो बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने उसे पिस्तौल के बल पर रोक लिया। दोनों बदमाशों ने जेब में रखी थी उसकी 12 हजार रुपये की नकदी निकाल ली और जब सेठ ने शोर मचाया तो वह पैर में गोली मार कर भाग गए। मगर पीछे से आ रहे उसके छोटे भाई सुभाष ने घायल अवस्था में उसको संभाला और अस्पताल तक पहुंचाया।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कपिल कुमार सिहाग मौके पर पहुंचे और उन्होंने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया । डीएसपी अजायब सिह ने भी वारदात स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी कपिल सिंह ने बताया कि घायल सेठ मक्खन लाल की हालत खतरे से बाहर है। घटना में शामिल बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीमें कार्रवाई कर रही है।
लॉकडाउन के बाद कारोबार चलाया था टिब्बी में
सेठ मक्खन लाल लॉकडाउन से पहले फतेहावाद की अनाज मंडी में अपने बहनोई की दुकान पर काम करता था। मगर लॉकडाउन के बाद उसने गांव टिब्बी में खल बिनौला का व्यापार शुरू किया था। वही उसका छोटा भाई करियाना की दुकान करके अपना बिजनेस चला रहा है। इसलिए दोनों भाई व्यापार करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। मगर मंगलवार की देर रात को अचानक 2 बदमाशों ने उससे नकदी छीन लिया गोली मार दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS