Global Health IPO: मेदांता ब्रांड के नाम पर हॉस्पिटल्स चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ का इस दिन आएगा आईपीओ, जानें डिटेल्स

Global Health IPO: मेदांता ब्रांड के नाम पर हॉस्पिटल्स चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ का इस दिन आएगा आईपीओ, जानें डिटेल्स
X
नवंबर महीने की शुरुआत में निवेशकों को आईपीओ में पैसा लगाने का मौका मिलेगा। 3 नंवबर क दिन ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड कंपनी का आईपीओ खुलने जा रहा है। आगे खबर में पढ़िए सभी डिटेल्स...

Global Health IPO: निवेशकों के लिए आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने का एक और शानदार मौका आ रहा है। देशभर में मेदांता ब्रांड (Medanta Brand) के नाम से अस्पतालों का परिचालन और प्रबंधन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (Global Health Limited) का 3 नंवबर के दिन आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (initial public offering) आने वाला है। हालांकि कंपनी ने अभी तक आईपीओ के प्राइस बैंड (IPO price band) को लेकर जानकारी साझा नहीं की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड का आईपीओ 3 नंवबर के दिन खुलेगा और निवेशकों को 7 नंवबर तक आईपीओ को सब्सक्राइब करने का मौका मिलेगा। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों की मानें तो कंपनी के आईपीओ का आकार करीब 2200 करोड़ रुपये हो सकता है। कंपनी का मकसद आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाना है। इसके अलावा कंपनी 5.08 करोड़ शेयरों की ब्रिकी ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत करेगी। बता दें कि ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड में अनंत इन्वेस्टमेंट्स की 25.64 प्रतिशत और सचदेवा की 13.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इनके शेयरों की बिक्री ओएफएस में होगी। आईपीओ से जुटाये गए पैसों से कंपनी अपने ऊपर के कर्ज का भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के शेयरों की बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में लिस्टिंग 16 नवंबर 2022 तक हो सकती है।

साल 2004 में जाने माने कार्डियो सर्जन डॉक्टर नरेश त्रेहन (Dr Naresh Trehan) ने मेदांता ब्रांड के नाम का इस्तेमाल करते हुए ग्लोबल हेल्थ कंपनी की शुरुआत की थी। इस कंपनी में दिग्गज प्राइवेट इक्विटी निवेशकों ने निवेश किया है, जिसमें कार्लाइल ग्रुप (25.67%) और टेमासेक (17 %) भी शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी में डॉ नरेश त्रेहन की 35 फीसदी, मेदांता के सहसंस्थापक सुनील सचदेवा की 13.43 फीसदी और आरजे कॉर्प की 3.95 फीसदी हिस्सेदारी है। मेदांता के नाम पर कंपनी गुरुग्राम, इंदौर, रांची और लखनऊ में अपने अस्पतालों का संचालन कर रही है। वर्ष 2021-22 में कंपनी की कुल आय 2206 करोड़ रुपये रही और 196 करोड़ रुपये का मुनाफा रहा।

Tags

Next Story