अमिताभ बच्चने से भी लंबे हैं ये बॉलीवुड एक्टर्स, टॉप 10 में शामिल हैं इरफान खान

बॉलीवुड में टैलेंट की कमी नहीं है। किसी की एक्टिंग दमदार है, तो किसी की हाइट लाजवाब है। बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स है, जिनकी लंबाई काफी है। लंबाई की बात जब भी सामने आती है, तो दिमाग में अमिताभ बच्चन का नाम जरूर आता है, लेकिन अमिताभ बच्चन के अलावा और भी कई ऐसे एक्टर्स है, जो हाइट के मामले में बिग बी को पीछे छोड़ चुके है। इन एक्टर्स से बात करने के लिए सिर ऊपर नहीं बल्कि बहुत ऊपर करना पड़ता है। आखिर कौन है, ऐसे एक्टर जो हाइट में काफी बड़े है।
अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh)
बॉलीवुड एक्टर अरुणोदय सिंह की हाइट 6 फिट 4 इंच है। अरुणोदय सिंह ने अपने करियर की शुरूआत साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'सिकंदर' से की थी।
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)
अभिषेक बच्चन को कौन नहीं जानता, अभिषेक बच्चन ने हाइट के मामले में अपने पिता अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ दिया है। अभिषेक बच्चन की हाइट 6 फिट 3 इंच है।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
अब आता है अमिताभ बच्चन का नाम, अमिताभ बच्चन की लंबाई 6 फिट 2.5 इंच है। अमिताभ बच्चन अपनी लंबाई के लिए काफी मशहूर है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)
सिद्धार्थ मल्होत्रा की हाइट 6 फिट 2.2 इंच है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था।
अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal)
अर्जुन रामपाल की हाइट 6 फिट 2 इंच है। अर्जुन रामपाल ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत 'मोक्ष' फिल्म से की थी। ये फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
अक्षय कुमार की हाइट 6 फिट 1 इंच है। अक्षय कुमार ने 1991 में फिल्म 'सौगंध' के जरिए बॉलीवुड में एंट्री ली और आज इंडस्ट्री पर राज कर रहे है।
जॉन अब्राहम (John Abraham)
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की भी हाइट 6 फिट 1 इंच है। जॉन अब्राहम ने साल 2003 में फिल्म 'जिस्म' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया।
इरफान खान (Irrfan Khan)
मशहूर कलाकारों में शुमार इरफान खान की हाइट 6 फिट है। इरफान खान की पहली बॉलीवुड फिल्म 'सलाम बॉम्बे' थी। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया।
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)
अर्जुन कपूर की हाइट भी इरफान खान की तरह 6 फिट है। अर्जुन कपूर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत साल 2012 में 'इश्कजादे' फिल्म से की।
बॉबी देओल (Bobby Deol)
बॉबी देओल की हाइट 5 फिट 11 इंच है। बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरूआत बरसात फिल्म से की। ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS