इन टॉप 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस की हाइट है बेहद लंबी, एक्टर भी लगते है बौने

इन टॉप 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस की हाइट है बेहद लंबी, एक्टर भी लगते है बौने
X
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस की हाइट एक्टर्स से भी लंबी है। मेकर्स को तकनीक की मदद लेकर इन एक्ट्रेसेस को एक्टर के बराबर लाना पड़ता है, इस लिस्ट में सोनम कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा जैसी टॉप एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है।

हीरोइन बनने का ख्वाब हर लड़की देखती है, इसके लिए टैलेंट के साथ-साथ बॉडी और हाइट भी काफी मायने रखती है। बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस है, जिनकी हाइट एक्टर से भी बड़ी है। जिसके चलते मेकर्स को उनकी हाइट एक्टर के बराबर लाने के लिए तकनीक का सहारा लेना पड़ता है। चलिए, आपको बताते है कि बॉलीवुड की ऐसी टॉप 10 हसीनाओं की हाइट, जिनके आगे एक्टर भी बौने लगते है।

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)


सोनम कपूर की हाइट 5 फीट 9 इंच है।

नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri)


नरगिस फाखरी की हाइट भी 5 फीट 9 इंच है।

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)


सोनाली बेंद्रे की हाइट 5 फीट 8 इंच है।

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)


सुष्मिता सेन की हाइट 5 फीट 7 इंच है।

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)


दीपिका पादुकोण की हाइट 5 फीट 7 इंच है।

बिपाशा बसु (Bipasha Basu)


बिपाशा बसु की भी हाइट 5 फीट 7 इंच है।

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)


कैटरीना कैफ की हाइट 5 फीट 6 इंच है।

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)


अनुष्का शर्मा की हाइट 5 फीट 6 इंच है।

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)


शिल्पा शेट्टी की हाइट 5 फीट 6 इंच है।

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)


प्रियंका चोपड़ा की हाइट 5 फीट 5 इंच है।

Tags

Next Story