नई नवेली बहू के साथ थिरके जावेद अख्तर, देखें फरहान-शिवानी की ड्रीमी वेडिंग एल्बम

नई नवेली बहू के साथ थिरके जावेद अख्तर, देखें फरहान-शिवानी की ड्रीमी वेडिंग एल्बम
X
न्यूली मैरिड कपल फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (shivani Dandekar) अब साथ जन्मों के बंधन में बंध चुके हैं। चार साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को पति-पत्नी का नाम दे दिया। वहीं शादी की फोटोज अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है।

न्यूली मैरिड कपल फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (shivani Dandekar) अब साथ जन्मों के बंधन में बंध चुके हैं। चार साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को पति-पत्नी का नाम दे दिया। वहीं शादी की फोटोज अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए हैं। दोनों की शादी काफी निजी रही इसलिए अब इनकी फोटोज फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। इस दौरान फरहान और शिवानी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। अब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए एक प्यारा सा पोस्ट भी लिखा है।


फोटोज में शिवानी और फरहान की केमेस्ट्री देखने लायक है। दोनों अपने स्पेशल दिन को काफी एन्जॉय कर रहे हैं।


इस फोटो में शिवानी और फरहान के परिवार के सदस्य हैं जो शादी को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। दूल्हा और दुल्हन के रूप में फरहान और शिवानी काफी स्टनिंग नजर आ रहे हैं।


इस फोटो में नई नवेली बहु शिवानी दांडेकर अपने ससुर जावेद अख्तर के साथ झूमते नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रहा है।


इस फोटो में फैमिली मेंबर्स खुशी से झूम रहे हैं। ऑउटफिट और एक्सप्रेशन देखने लायक है।


इस तस्वीर में फरहान और शिवानी हाथ को पकडे हुए पोज दे रहे हैं। उनकी यह फोटो इस बात का सबूत है कि दोनों साथ में कितने खुश हैं।


इस फोटो में न्यूली मेरेड कपल के चेहरे पर खुशी साफ़ झलक रही है।


शिवानी ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कैप्शन में लिखा, "मेरी जिन्दगी का सबसे मेजिकल दिन।"


शिबानी अपनी ड्रीमी वेडिंग में रेड एंड बेज कलर गाउन ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं।


शिवानी के इन्स्टा पोस्ट इस बात के सबूत हैं कि वह अपने स्पेशल दिन को किस हद तक एन्जॉय की है।


फरहान अख्तर भी अपने स्पेशल दिन को बखूबी एन्जॉय किये हैं और अपनी खुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।


यह फोटो विदाई के समय की है जहां शिवानी की फैमिली काफी इमोशनल दिख रहे हैं।


शादी में फरहान अख्तर ब्लैक कलर के सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं और उनकी यह फोटो फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।


शिवानी की वेडिंग ड्रेस भी काफी ड्रीमी है जो हर लडकी के लिए एक ड्रीमी ड्रेस हो सकती है।


इस फोटो में शिवानी अपनी फैमिली के साथ पोज दे रही हैं और वह काफी खुश नजर आ रही हैं।















Tags

Next Story