Navjot Singh Sidhu Birthday: 'कपिल शर्मा शो' में नवजोत सिंह सिद्धू की दमदार 10 शायरी

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को आज कौन नहीं जानता... क्रिकेट की दुनिया से लेकर उन्होंने राजनीति और टीवी की दुनिया में खूब नाम कमाया है। सिद्धू 20 अक्टूबर को 56 साल के हो जाएंगे यानी वो 20 अक्टूबर को अपना बर्थ डे सेलिब्रेट करेंगे। सिद्धू जहां अपनी दमदार हंसी को लेकर फेमस है, तो वहीं वो अपनी शानदार शायरी को लेकर भी काफी पॉपुलर है। कहते है कि सिद्धू के पास शेर-शायरी का भंडार है। चलिए इस मौके पर पढ़ते है उनकी लिखी हुई कुछ खास शायरी..
नाम ही खो दोगे तो किधर जाओगे...
नाम ही खो दोगे तो किधर जाओगे...
और पहचान ही खो दोगे तो,
बिखर जाओगे....
उसूलों पे आंच आए तो टकराना जरूरी है...
उसूलों पे आंच आए तो टकराना जरूरी है...
और जिंदा हो तो,
जिंदा नजर आना जरूरी है...
बीज बो दो फूल चमन को,
बहार देंगे...
और दिशा दे दो ये नौजवान मिलकर,
राष्ट्र को सवार देंगे....
जो पर्वतों से टकरा जाए,
उसे तूफान कहते है,
और जो तूफान से टकरा जाए उसे,
युवान कहते हैं....
नौजवान कहता है दरिया है हम...
नौजवान कहता है दरिया है हम,
हमें अपना हुनर मालूम है...
गुजरेंगे जिधर से रास्ता हो जाएगा..
अगर समंदर शांत हो तो,
नौसीखिए भी नाव चला सकते हैं...
असल प्रतिभा तो तब दिखती है,
जब आप हजार मुश्किलों के बाद जीतते हैं...
जिस तरह बिना अच्छे साज के..
आप अच्छी धुन नहीं बना सकते,
उसी तरह बिना अच्छी टीम बनाए,
आप सफल भी नहीं हो सकते
सिकंदर हालात के आगे नहीं झुकता,
तारा टूट भी जाए जमीन पर नहीं गिरता
अरे गिरते है हजारों दरिया समंदर में,
पर कभी कोई समंदर दरिया में नहीं गिरता..
तलवारों की धारों पर इतिहास हमेशा बनता है,
तलवारों की धारों पर इतिहास हमेशा बनता है...
जिस ओर जवानी चलती है...
उस और जमाना चलता है
प्रेम परिचय को पहचान बना देता है,
वीराने को गुलिस्तान बना देता है...
मैं आप बीती कहता हुं गैरों कि नहीं...
प्रेम इंसान को भगवान बना देता है
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS