सुपर मॉडल फिगर के रूप में खुद को करना है साबित

भोपाल। मैं एक साथ कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं जिसे अभी बताना संभव नहीं है और जब मैं कुछ नया करूंगी तो सबको पता चल ही जाएगा। मैं सुपर मॉडल फिगर के रूप में खुद को साबित करना चाहती हूं। इसलिए मैंने अब खाना कम कर दिया है। रेग्युलरली एक्सरसाइज करती हूं और डाइटिंग के जरिए अपना वजन कम किया है। यह कहना है आशिक बनाया फैम तनुश्री दत्ता का। तनुश्री एक ब्यूटी प्रोग्राम में चीफ गेस्ट के रूप में आईआई हरिभूमि को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने कॅरियर और जीवन से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की।
ईश्वर चाहेगा तो बार बार मैं भोपाल आना चाहती हूं
मुझे भोपाल आकर काफी अच्छा लगा और यहां आकर काफी पॉजिटिव ऐनर्जी मिलती है, मेरे कई फैंस व वेलविशर देश के हृदय भोपाल में निवास करते हैं। मैं हमेशा यहां आना चाहती हूं, ईश्वर चाहेगा तो बार बार मैं भोपाल आना चाहती हूं।
अध्यात्म से होता है सेल्फ रियालाइजेशन
तनु का कहना है कि मैंने खुद को अध्यात्म से जोड़ लिया है, इसलिए मैं अध्यात्मिक स्थानों पर जाना पसंद करती हूं। खासकर लद्दाख या कोयम्बटूर गई हूं। मैं प्रभु को काफी करीब से महसूस करती हूं ओर मुझे लगता है कि ईश्वर की कृपा से मैंने जीवन में बहुत कुछ पाया है। अध्यात्म से जुड़कर आप भीतर तक ईश्वरीय शक्ति को महसूस करते हैं और इससे आपको सेल्फ रियालाइजेशन होता है। मुझे अध्यात्म और ईश्वर की सत्ता में पूरा विश्वास है।
मेडिटेशन करने और खुद पर ध्यान देने से हुआ वजन कम
उन्होंने कहा कि मैंने पांच साल फिल्मों में काम किया और फिर यूएसए चली गई जहां मेरा वजन काफी बढ़ गया था, मेरा ज्यादा वजन नहीं बढ़ा था लेकिन देखने वालों को मैं काफी हैल्दी लगी थी। मैंने अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दिया। उस वक्त मुझे हमेशा थोड़ी थोड़ी भूख लगती और मैं खाती रहती। लेकिन फिर अध्यात्म से जुड़कर मुझमें बदलाव आया और मैं प्रार्थना करने लगी। मेडिटेशन करने लगी और खुद पर ध्यान दिया तब जाकर मैं पहले जैसी हो पाई हूं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS