Rekha Birthday Special: दिल को छू लेगें रेखा के 10 दमदार डायलॉग्स...

बॉलीवुड की अदाकारा रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 में हुआ। उन्होंने तेलुगु फिल्म से अपनी करियर की शुरुआत की। वहीं 1970 में 'सावन भादों' से बॉलीवुड में कदम रखा। रेखा ने अपने 40 साल के करियर में 180 से ज्यादा फिल्में की। उन्हें 2010 में भारत सरकार ने 'पद्मश्री' से नवाजा गया। वहीं रेबॉलीवुड की अदाकारा रेखा को दो बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है। रेखा के ऐसे दमदार डायलॉग.. जिनके जरिए रेखा ने लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली।
फिल्म 'सिलसिला' से डायलॉग- 'जो जितना दूर हो, उतना ही पास रहता हैं'
फिल्म 'कोई मिल गया' से डायलॉग- दुनिया हर नई बात को पहले ठुकराती है, बाद में मान लेती है।
फिल्म 'मैडम एक्स' से डायलॉग- 'वसूली में हम रुपये नहींस सामने वाले के माथे पर पसीने की बूंदें गिनते है'
फिल्म 'खून भरी मांग' से डायलॉग- 'तेरी किस्मत में तो अब सिर्फ मौत की बाहें लिखी है'
फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' से डायलॉग- ' आज उनके कदम इस तरफ क्या आए, लगता है फिजा में बहार आ गई'
फिल्म 'मैडम एक्स' से डायलॉग- 'हम है मौक की वो एक्सप्रेस, दुनिया जिसे कहती है मैडम एक्स'
फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' से डायलॉग- ' मिट्टी की ढोंग के पानी से ही गूंदकर मालिक ने इंसान बनाया है'
फिल्म 'उमराव जान' से डायलॉग- 'अब आप सामने है तो कुछ भी नहीं है याद, वरना कुछ आपसे हमें कहना जरूर था..'
फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' से डायलॉग- 'जब भी हमारी किस्मत हमें मुस्कुराता देखती है, तो उसे जलन होने लगती है'
फिल्म 'मैडम एक्स' से डायलॉग- 'गलतफहमी में जीने वाले, असलियत में मर जाते है'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS