Sidharth Shukla Death : बचपन में ऐसे दिखते थे सिद्धार्थ शुक्ला, खुद को फिट रखने के लिए करते थे ये काम

Sidharth Shukla Death : टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने 2 सितंबर को दुनिया को अलविदा कर दिया है। गुरुवार की सुबह हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर बिग बॉस 13 विजेता की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें उनके बचपन की तस्वीर भी शामिल हैं।
सिद्धार्थ का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से की थी।
स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी। एक्टर ने टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले मॉडलिंग की दुनिया में अपना कम रखा था।
सिद्धार्थ शुक्ला ने छोटे पर्दे पर करियर की शुरुआत टीवी शो 'बाबुल का आगन' से की थी। उन्होंने अपने अभिनय से बहुत जल्द टीवी इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली थी। उनको कलर्स टीवी पर आने वाले शो 'बालिका वधु' से काफी सफलता प्राप्त हुई थी। इसके बाद वह बिग बॉस 13 के भी विनर रहें।
दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला खुद को फीट रखने के लिए काफी वर्कआउट करते थे। बिग बॉस 13 के दौरान भी उनकी कई वर्कआउट वीडियो वायरल हुए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS