पंजाब में संक्रमण का आंकड़ा 245, क्वारैंटाइन खत्म होने के बाद 1200 कश्मीरी नागरिकों को भेजा अपने राज्य

पंजाब में संक्रमण का आंकड़ा 245, क्वारैंटाइन खत्म होने के बाद 1200 कश्मीरी नागरिकों को भेजा अपने राज्य
X
पंजाब (Punjab) में कुल संक्रमितों की संख्या 245 हो गई है। वहीं 1200 कश्मीरी नागरिकों (Kashmiri Citizens) का क्वारैंटाइन खत्म होने के बाद लोगों को उनके राज्य भेज दिया गया।

पंजाब (Punjab) में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 245 हो गई है। इनमें से सबसे ज्यादा मोहाली में 65, जालंधर में 47 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। वहीं अब तक कुल 16 कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected) की मौत हो चुकी है। हालांकि 38 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

पठानकोट में अलग-अलग राज्यों से 1200 कश्मीरी नागरिक (Kashmiri Citizens) आए थे। इन सभी लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन में रखा गया था। क्वारैंटाइन पूरा होने के बावजूद लोगों को 20 दिनों के बाद उनके राज्य वापस भेजे गए। इसका कारण है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इसकी मंजूरी नहीं दी थी।

हालांकि अब अनुमति मिल जाने के चलते लोगों को बसों से जम्मू रवाना किया जा चुका है। वहीं बटाला में लगे कर्फ्यू में फंसे कश्मीरी नागरिकों को भी बस के जरिए उनके राज्य भेज दिए गए हैं।

राज्य के 19 जिलों में कोरोना का फैलाव

कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 245 पंजाब में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या 245 हो गई है। इनमें से सबसे ज्यादा मोहाली में कुल संक्रमितों की संख्या 65 हो गई। वहीं दूसरे नंबर पर जालंधर में 47 और तीसरे नंबर पर पटियाला में 26 कोरोना केस सामने आ चुके हैं।

इसके अलावा पठानकोट में 24, नवांशहर में 19, लुधियाना में 15, अमृतसर में 11, मानसा में 11, होशियारपुर में 7, मोगा में 4, फरीदकोट में 3, रोपड़ में 3, संगरूर में 3, बरनाला में 2, फतेहगढ़ साहिब में 2, कपूरथला में 2, गुरदासपुर में 2, मुक्तसर में 1, फिरोजपुर में 1 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

Tags

Next Story