खुशखबरी : अब बैंक ग्राहक पोस्ट ऑफिस से निकाल सकेंगे पैसे, बस करना होगा ये काम

खुशखबरी : अब बैंक ग्राहक पोस्ट ऑफिस से निकाल सकेंगे पैसे, बस करना होगा ये काम
X
डाक विभाग ने इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के एक वर्ष पूरा होने पर बैंक ग्रहाकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। अब पैसे निकालने के लिए लोगों को बैंकों की लंबी लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा।

डाक विभाग ने इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के एक वर्ष पूरा होने पर बैंक ग्रहाकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। अब पैसे निकालने के लिए लोगों को बैंकों की लंबी लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा।

दरअसल आपका बैंक खाता चाहे किसी भी बैंक में हो आप अपना पैसा डाक विभाग के किसी भी पोस्ट ऑफिस से निकाल सकते हैं। लेकिन पोस्ट ऑफिस से आप पैसा तभी निकाल सकते हैं जब आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होगा। इसके लिए डाक विभाग ने आधार एनेबिल्ड पेंमेंट सिस्टम (एईपीएस) शुरू की है।

100 से 10,000 तक की निकासी

पोस्ट ऑफिस से आप एक दिन में 100 रुपए से 10,000 रुपए तक निकाल सकते हैं। बता दें कि डाक विभाग ने इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के एक वर्ष पूरा होने पर बैंक ग्रहाकों को यह सुविधा दी है।


इसलिए कि इस सेवा की शुरुआत

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक यह सुविधा इसलिए प्रदान की गई है, क्योंकि आज के समय में भी बहुत से ऐसे गांव हैं जहां पर बैंके नहीं हैं। इसे ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने यह सुविधा दी है। डाक विभाग की तरफ से पोस्टमैन को मोबाइल डिवाइस भी दी गई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story