पंजाब : पाकिस्तान के खालिस्तानी समर्थक सिख ने सिद्धू की फोटो से की छेड़छाड़, तस्वीर वायरल

कांग्रेस के नेता व पंजाब सरकार के मंत्री अक्सर सूर्खियों में रहते हैं। इस बार सूर्खियों में बनने का कारण कुछ और ही है। मामला यह है कि पाकिस्तान के खालिस्तानी समर्थक व पाकिस्तान सिख गुरूद्वारा कमेटी के सेक्रेटरी गोपाल चावला ने सिद्धू के तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है। गोपाल चावला ने अपने फेसबुक पेज से सिद्धू का एक विवादित तस्वीर शेयर किया है।
इस फोटो में वे हरे रंग का दस्तार पहने नजर आ रहे हैं जैसा कि पाकिस्तान का झंडा होता है।गोपाल चावला ने अपने पेज से फोटो शेयर करते हुए उर्दू में लिखा है कि यह फोटो भारत में जरूर जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि लाइक व शेयर करना न भूलें।
Strongly condemn the sharing of the morphed image of @sherryontopp on various social media platforms. Request everyone to refrain from sharing/forwarding such defamatory content without verification.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 1, 2019
वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस विवादित फोटो की कड़ी निंदा की है। उन्होनें अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से एक ट्वीट करते हुए कहा है कि किसी की तस्वीर के साथ इस प्रकार से छेड़छाड़ करना गलत है। कृपया इन हरकतों से बचें। इन्हें शेयर करने से भी बचें।
पाकिस्तान दौरे पर साथ में खिंचाया था फोटो
बता दें कि सिद्धू बीते साल पाकिस्तान की यात्रा पर जब गए थे तो खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के साथ एक फोटो खिंचवाई थी जिसके बाद सियासत गरमा गई थी। भाजपा ने इस पर सिद्धू की जमकर खिंचाई की थी। बाद में सिद्धू ने अपना बचाव करते हुए कहा था कि वे नहीं जानते थे कि गोपाल सिंह चावला कौन है? सभी पाकिस्तानी मेरे साथ फोटो खिंचा रहे थे उसी दौरान उसने भी फोटो खिंचा ली।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सिद्धू पर हमला करते हुए कहा था कि पाकिस्तानी धरती पर ऐसी दुर्भावनापूर्ण रणनीति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वे एक आतंकवादी संगठन के आका के साथ फोटो खिंचा रहे थे। कांग्रेस अपने मंसूबों को दिखा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS