खेती और प्रवासी मजदूरों से जुड़ी इंडस्ट्रीज को मिलेगी छूट, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

खेती और प्रवासी मजदूरों से जुड़ी इंडस्ट्रीज को मिलेगी छूट, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
X
पंजाब (Punjab) में खेती और प्रवासी मजदूरों से जुड़े उद्योगों (Industries ) को केवल छूट मिलेगी। उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब (Punjab) में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच कुछ विभागों में छूट दी जाएगी। केंद्र गृह मंत्रालय की जारी गाइडलाइंस में कुछ राज्यों में सोमवार से कुछ विभागों में सशर्त कामकाज की छूट दी गई है। लेकिन पंजाब में कोई छूट नहीं दी गई है।

इसके चलते पंजाब सरकार ने खेती और प्रवासी मजदूरों के जरूरतों को देखते हुए कुछ विभागों में छूट देने का फैसला लिया है। खेती और प्रवासी मजदूरों के रहने-खाने की व्यवस्था के इंडस्ट्रीज खोलने की अनुमति दी गई हैं, लेकिन कुछ शर्तों के साथ। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) का भी खास ध्यान रखा जाएगा।

इन इंडस्ट्रीज (Industries) के अलावा अन्य किसी विभाग में छूट नहीं दी जाएगी। पुलिस लोगों से नियमों के पालन की अपील कर रही है। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। पंजाब में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 245 हो गई है। सबसे ज्यादा मोहाली में 65 कोरोना पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं।

जबकि जालंधर में 47 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि 35 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 245

पंजाब में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या 245 हो गई है। इनमें से सबसे ज्यादा मोहाली में कुल संक्रमितों की संख्या 65 हो गई। वहीं दूसरे नंबर पर जालंधर में 47 और तीसरे नंबर पर पटियाला में 26 कोरोना केस सामने आ चुके हैं।

इसके अलावा पठानकोट में 24, नवांशहर में 19, लुधियाना में 15, अमृतसर में 11, मानसा में 11, होशियारपुर में 7, मोगा में 4, फरीदकोट में 3, रोपड़ में 3, संगरूर में 3, बरनाला में 2, फतेहगढ़ साहिब में 2, कपूरथला में 2, गुरदासपुर में 2, मुक्तसर में 1, फिरोजपुर में 1 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

Tags

Next Story