Punjab Election Results 2019 : पंजाब में कांग्रेस ने 8 सीटों पर बनाई बढ़त, आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी जीते

Punjab Election Results 2019 : पंजाब में कांग्रेस  ने 8 सीटों पर बनाई बढ़त, आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी जीते
X
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने आनंदपुर साहिब सीट पर शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार प्रेम सिंह चंदूमाजरा को हरा दिया है। चुनाव आयोग के परिणाम के मुताबिक, तिवारी ने दो बार के सांसद चंदूमाजरा को 46 हजार 884 वोट से हराया। सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने के बाद से ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिवारी लगातार बढ़त बनाए हुए थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने आनंदपुर साहिब सीट पर शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार प्रेम सिंह चंदूमाजरा को हरा दिया है। चुनाव आयोग के परिणाम के मुताबिक, तिवारी ने दो बार के सांसद चंदूमाजरा को 46 हजार 884 वोट से हराया। सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने के बाद से ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिवारी लगातार बढ़त बनाए हुए थे।

बता दें कि जाब में कुल 13 लोकसभा सीटों में से आठ पर कांग्रेस ने बढ़त बरकरार रखी हुई है जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भाजपा दो-दो सीटों पर आगे चल रहे हैं। निर्वाचन आयोग से मिले ताजा रुझान के मुताबिक, आम आदमी पार्टी संगरुर से आगे है। कांग्रेस अमृतसर, फरीदकोट, आनंदपुर साहिब, जालंधर, खडूर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला सीटों पर आगे चल रही है जबकि अकाली दल बठिंडा और फिरोजपुर सीटों पर आगे चल रही है।

पटियाला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रनीत कौर शिअद प्रत्याशी सुरजीत सिंह रखरा के खिलाफ 38,000 ये अधिक मतों के अंतर से आगे चल रही हैं। अमृतसर से मौजूदा सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी से 27,000 से अधिक मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं।

वहीं बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा उम्मीदवार सन्नी देओल गुरदासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ से 40,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story