कोरोना पर युवक ने बनाया टिक टॉक वीडियो, पुलिस ने तुरंत किया गिरफ्तार

कोरोना पर युवक ने बनाया टिक टॉक वीडियो, पुलिस ने तुरंत किया गिरफ्तार
X
पंजाब के संगरूर में एक युवक को कोरोना वायरस पर टिक टॉक वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। झूठ फैलाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कोरोना वायरस को लेकर झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। ऐसे में पंजाब के संगरूर में एक युवक को कोरोना वायरस पर टिक टॉक वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने झूठ फैलाने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के संगरूर में पुलिस ने एक युवक को टिक टॉक वीडियो पर 'मैं कोरोना पॉजिटिव हूं' कहते हुए अफवाह फैला रहा था। पुलिस के मुताबिक, युवक ने टिक टॉक पर अपने आप को कोरोना का पॉजिटिव मरीज बताया था।

वीडियो में युवक कह रहा है कि मैं खुद नहीं हारता, मुझे तो चीन ने हरा दिया है। अगर जिंदा रहा तो दोबारा वीडियो बनाऊंगा। आप सभी मेरी सलामती के लिए दुआ मांगे। मैं कोरोना पॉजिटिव हूं।

वीडियो सामने आने के बाद पूरा प्रशासन गांव पहुंचा और उसकी जांच की। लेकिन उसमें कोई कोरोना के लक्षण सामने नहीं आए। जिसके बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया और युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Next Story