Mausam Ki Jankari: पंजाब में लू से पहली मौत, बुधवार को भी बरसेंगे आग के गोले, तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

Mausam Ki Jankari: पंजाब में लू से पहली मौत, बुधवार को भी बरसेंगे आग के गोले, तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
X
Mausam Ki Jankari: पंजाब में लू से पहले व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, बुधवार को गर्म हवा चलने के साथ तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

Mausam Ki Jankari: पंजाब में चिलचिलाती गर्मी तेजी से लोगों पर अपना कहर बरपा रही है। वहीं, जालंधर में लू (Heat Stroke) से पहले व्यक्ति की मौत हो गई। इधर, मंगलवार यानी 26 मई को पहली बार तापमान 46 डिग्री रिकार्ड दर्ज किया गया।

जबकि पिछले साल 26 मई को 39 डिग्री तापमान था। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री के बीच रिकार्ड किया गया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सबसे तपती शहर फाजिल्का, बरनाला और मोगा रहे। यहां पारा 46 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया।

वहीं, बठिंडा, फरीदकोट, संगरूर और तरनतारन में पारा 45 डिग्री रहा। चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 27 मई को राज्य के 17 जिलों में लू चलने की संभावना है। इस दौरान तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

वहीं, 5 जिले पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रोपड़ और मोहाली में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। गुरुवार को पंजाब के कुछ जिलों में बादल छाए रहने के साथ आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना बन सकती है। आशंका जताई गई है कि 30 मई तक मौसम का हाल यूं ही बना रहेगा।

Tags

Next Story