पंजाब में 345 पॉजिटिव केस, राशन मांगने वाले प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

पंजाब में 345 पॉजिटिव केस, राशन मांगने वाले प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
X
पंजाब (Punjab) में अब तक कोरोना संक्रमण के 345 मामले सामने आए हैं। वहीं राशन की मांग करने वाले प्रदर्शनकारियों (Protesters) पर लाठीचार्ज किया गया।

पंजाब (Ration) में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में अब तक 345 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा केस जालंधर में 85 संक्रमित मरीज मिला। वहीं दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को पंजाब वापस लाया जा रहा है।

इसके चलते लोगों को आशंका है कि मरीजों के केस और भी बढ़ सकते हैं। हालांकि सभी लाए गए मजदूरों को अलग-अलग क्षेत्रों में बनाए गए क्वारैंटाइन के लिए भेजा जा रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले नांदेड़ में फंसे लोगों को पंजाब लाया गया था। इनमें से 11 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए थे।

दो सफ्ताह और बढ़ाया गया कर्फ्यू

पंजाब सरकार मामले को देखते हुए राज्य में लगे कर्फ्यू को दो सफ्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की। हालांकि कर्फ्यू के दौरान दुकानदार सुबह सात 7 से 11 बजे तके दुकानें खोल सकेंगे।

घोषणा के दौरान सीएम ने कहा कि दो सप्‍ताह बाद कोरोना के हालात को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है। उन्‍होंने राज्‍य में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी जानकारी दी।

राशन की मांग पर उतरे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उधर, लुधियाना में लॉकडाउन के बीच लोग प्रदर्शन करते सड़कों पर नजर आए हैं। बताया जा रहा है कि फोकल प्वाइंट के वार्ड-23 की राजीव गांधी कॉलोनी में हजारों लोग राशन की मांग को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिए। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसबल ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को भगा दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि वह कई दिनों से राशन के इंतजार में बैठे हैं, लेकिन अभी तक राशन को लेकर कोई राहत नहीं मिली है। ऐसे में मजबूर होकर हमें सड़कों पर उतरना पड़ा। वहीं गौरव भट्टी का कहना है कि 3400 लोगों की लिस्ट बनी है। इनमें से अभी तक 1050 लोगों को राशन बांट चुके हैं। बाकी लोगों को भी राशन बांटा जा रहा है।



Tags

Next Story