Rajasthan Coronavirus : राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन, 28 नए मामले आए सामने

Rajasthan Coronavirus : राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन, 28 नए मामले आए सामने
X
राजस्थान में इस महामारी के चलते 28 लोग संक्रमण के समपर्क में आ गए हैं। वहीं 3 की मौत हो चुकी है।

Rajasthan Coronavirus : भारत में कोरोना वायरस की महामारी घोषित हो चुकी है। जिसके बाद राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। कोरोना वायरस की महामारी के कारण सभी कामकाज बंद हो गए।

वहीं राजस्थान में इस महामारी के चलते 28 लोग संक्रमण के समपर्क में आ गए हैं। वहीं 3 की मौत हो चुकी है। इसके चलते किसान, छोटे व्यापारी, लघु कारोबारी, इससे प्रभावित हुए हैं।

इसके अलावा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान सरकार पूरी तरह जागरुक है। प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्रों में स्क्रीनिंग, उपचार व आइसोलेशन वार्ड सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस जैसी बीमारी को लेकर पहले ही ब्लॉक डाउन कर दिया है। जनता कर्फ्यू के दौरान ही राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि स्थिति को देखते हुए कोरोना वायरस को रोकथाम को लेकर सरकार ने फैसला किया है कि पूरे राज्य में तालाबंदी की जाएगी।

इसके बाद लगातार जो है राज्य में सरकार रोकथाम के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार ने कहा कि वह पूर्णा से बीमारी को लेकर गंभीर है और हर स्तर पर लोगों के लिए उनकी मदद के लिए काम करती रहेगी।

Tags

Next Story