राजस्थान में 54 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक और संक्रमित मरीज की मौत

राजस्थान में 54 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक और संक्रमित मरीज की मौत
X
राजस्थान में 54 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positives) पाए गए हैं। वहीं एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई।

राजस्थान (Rajasthan) में शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में 54 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इनमें से कोटा में 17, डूंगरपुर में 14, जयपुर में 13, झुंझुनू में 6, अजमेर में 2, दौसा और बीकानेर में 1-1 संक्रमित सामने आया।

इसके साथ ही अब कुल पॉजिटिव (Corona Positives) का आंकड़ा 6281 पर पहुंच गया। वहीं, बढ़ते संक्रमण के बीच एक और मरीज की मौत भी हो गई। यह मरीज पाली का रहने वाला था। इसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 152 पर पहुंच गया।

गैंगरेप आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव

हाल ही में, राजस्थान के अजमेर दरगाह (Ajmer Dargah) थाना के अंदरकोट में एक किशोरी के साथ आरोपी हबीबुल्ला सहित तीन लोगों ने गैंगरेप (Gangrape) कर दिया था। घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जहां गुरुवार को कोरोना जांच रिपोर्ट में आरोपी हबीबुल्ला पॉजीटिव पाए गए। इसके बाद हबीबुल्ला के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की मेडिकल जांच कर क्वारैंटाइन किया जाएगा।

32 जिलों में फैला कोरोना संक्रमण ( Corona Infection)

प्रदेश (Rajasthan) में संक्रमण का कहर सबसे ज्यादा जयपुर में देखने को मिल रही है। यहां 1701 संक्रमित मरीज मिला हैं। जोधपुर में 1189 केस है, जो 47 ईरान से आए लोग शामिल है। उदयपुर में 433, कोटा में 356, अजमेर में 275, चित्तौड़गढ़ में 168, टोंक में 156, नागौर में 229, भरतपुर में 130, बांसवाड़ा में 75, पाली में 227, जालौर में 130 मरीज पाए गए हैं।

जैसलमेर में 75 केस हैं, जो 14 ईरान से आए लोग शामिल है। वहीं झुंझुनूं में 77, झालावाड़ में 52, भीलवाड़ा में 92, बीकानेर में 72, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 40, धौलपुर में 28, अलवर में 40, चूरू में 60, राजसमंद में 68, सिरोही में 78, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 69, सवाई माधोपुर में 17 मरीज मिला।

इसके अलावा बाड़मेर में 56, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 10 और बारां में 5 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं।

कोरोना से अब तक 152 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 150 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सबसे ज्यादा मौतें जयपुर में 79 हुई। वहीं, जोधपुर में 17, कोटा में 13, पाली, भरतपुर और अजमेर में 5-5, सीकर और नागौर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई।

Tags

Next Story