अलवर गैंगरेप : लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर गाज गिरनी तय, गहलोत सरकार ने मांगी 10 दिन में रिपोर्ट

अलवर गैंगरेप : लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर गाज गिरनी तय, गहलोत सरकार ने मांगी 10 दिन में रिपोर्ट
X
राजस्थान के अलवर में हुए गैंगरेप मामले में सूबे की सरकार ने जांच में ढिलाई बरतने के लिए एसपी से लेकर थानेदार तक सबकी भूमिका की जांच करने के लिए आदेश दिए हैं। ये जांच रिपोर्ट गहलोत सरकार ने 10 दिन के भीतर मांगे हैं। रिपोर्ट के बाद लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर गाज गिरनी तय है।

राजस्थान के अलवर में हुए गैंगरेप मामले में सूबे की सरकार ने जांच में ढिलाई बरतने के लिए एसपी से लेकर थानेदार तक सबकी भूमिका की जांच करने के लिए आदेश दिए हैं। ये जांच रिपोर्ट गहलोत सरकार ने 10 दिन के भीतर मांगे हैं। रिपोर्ट के बाद लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर गाज गिरनी तय है।

अलवर में हुए गैंगरेप पर पुलिस प्रशासन की लापरवाही को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी सवाल उठाएं हैं। सरकार पर आरोप लगे कि प्रदेश में चुनाव होने के कारण इस मामले को दबाने की कोशिश की गई और इसलिए आरोपियों को गिरफ्तार करने में 10 दिन से ज्यादा वक्त लग गए।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में नुकसान को देखते हुए उन्होंने इस मामले को पूरी तरह से दबाने का प्रयास किया, साथ ही सैनी ने कहा कि पुलिस कर्मी ही नहीं कांग्रेस के वो नेता भी इसके लिए अपराधी हैं जिन्होंने इस मामले को दबाने की कोशिश की।

गैंगरेप की इस घटना ने देश को हिलाकर रख दिया है, पुलिस ने मुख्य आरोपी छोटे लाल गुर्जर समेंत सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बलात्कार के अलावा आरोपियो पर पहले से भी लूट और मारपीट के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी को 13 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

बता दें कि बीते महीने 26 अप्रैल को बाइक से जा रहे पति पत्नी को दो बाइक से आए 5 लोगों ने रोक लिया और पति से मारपीट करने लगे। उसके बाद उन्होंने पत्नी के साथ बलात्कार किया। तीन घंटे तक पत्नी के साथ हैवानियत करने वाले इन आरोपियों ने उसका वीडियो बना लिया जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story