कोरोना संक्रमण से उभरने वाला देश का पहला शहर बना भीलवाड़ा, टीना डाबी ने इस तरह किया काबू

राजस्थान (Rajasthan) में जहां एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ भीलवाड़ा जिला से एक राहत की खबर आई है। भीलवाड़ा शहर कोरोना से उभरने वाला देश का पहला शहर बन गया है। कोरोना की जंग के बीच पूरे देश में भीलवाड़ा की चर्चा चल रही है।
भीलवाड़ा में लागू किए गए भीलवाड़ा मॉडल कोरोना से लड़ने के लिए एक दवा की तरह काम किया है। इसके बाद से पूरे देश में यह मॉडल काफी चर्चे में हैं। इस पहल पर भीलवाड़ा की एसडीएम टीना डाबी ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए हमने भीलवाड़ा मॉडल को तैयार किया।
इस मॉडल के तहत सबसे पहले हमने लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए भरोसा दिलाया। इसके बाद पूरे जिले को पूरी तरह से आइसोलेट कर दिया। साथ ही हमने लोगों को यह भी समझाया कि बढ़ते संक्रमण के चलते इस शहर की तुलना इटली से की जाएगी। इसके बाद लोग इसे कोरोना वायरस हॉटस्पॉट कहेंगे।
वहीं आईएएस अधिकारी ने बताया कि बृजेश बांगर मेमोरियल हॉस्पिटल (बीबीएमएचं) में जिस डॉक्टर और कर्मचारी इस क्षेत्र में सबसे पहले पॉजिटिव पाए गए थे। जिला प्रशासन ने उसे पूरी तरह से बंद कर दिया। मामले दो देखते हुए दो घंटे के भीतर जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने फैसला लेते हुए कहा कि इस शहर को पूरी तरह से बंद करने की जरूरत है। जिला अधिकारियों के द्वारा चलाए गए इस पहल से भीलवाड़ा के लोगों को कोरोना से राहत मिली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS