उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी राज्य सरकार

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी राज्य सरकार
X
देशभर में नागरिकता संशोधन कानून पर मचे बवाल के बीच राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा हैै। पायलट ने कहा सभी को अपना असंतोष व्यक्त करने का अधिकार है।

देश भर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर मचे घमासान के बीच आज राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सचिन पायलट ने कहा कि सभी को अपना असंतोष व्यक्त करने का अधिकार है। हमारी सरकार राज्य विधानसभा में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ भी प्रस्ताव लाएगी।

सचिन पायलट पहले भी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर अपना विरोध दर्ज करा चुके है। पायलट ने अपने पहले के बयानों में कहा था कि देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि संविधान के साथ जो छेड़छाड़ की जा रही है उसे बचाने के लिए वह आगे आएं।

दिल्ली में जिस तरह से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले लोगों पर बल प्रयोग किया गया और कई विश्वविद्यालयों में घुसकर छात्रों को मारा गया उसे सही नहीं ठहराया जा सकता। सचिन पायलट ने कहा कि सरकार के दमन की वजह से लोगों के दिलों में डर बैठा है।

Tags

Next Story