राजस्थान में एक और कोरोना संदिग्ध की मौत, पुलिस कब्रिस्तान से उठा ले गई शव

राजस्थान में एक और कोरोना संदिग्ध की मौत, पुलिस कब्रिस्तान से उठा ले गई शव
X
राजस्थान (Rajasthan) में गुरुवार को एक और कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस शव (Dead body) को कब्रिस्तान से उठाकर ले गई।

राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही, मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में अब तक 38 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मामले सामने आए हैं। इनमें से जोधपुर में 18 , टोंक में 6, जयपुर में 5, कोटा में 4, नागौर में 2, झुंझुनू, अजमेर और झालावाड़ में एक-एक कोरोना मरीज पाए गए हैं।

बताया जा रहा है कि नागौर में पाए गए मरीज में से एक महिला कांस्टेबल है, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे अब तक कुल कोरोना आंकड़ा 1169 पर पहुंच गई है। वहीं गुरुवार को जोधपुर में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। इससे अब तक कुल 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

इसके अलावा गुरुवार को अजमेर के दरगाह क्षेत्र में एक महिला की मौत हो गई। जब परिजनों ने शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान ले गया, तो अचानक वहां पुलिस आ गई और दफनाने पर रोक लगा दी। पुलिस ने परिजनों को बताया कि महिला में संक्रमण की आशंका है। इसके चलते पहले शव की मेडिकल जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट आने के आधार पर ही परिजनों को शव सौंपा जाएगा।

राजस्थान के 25 जिलों में कोरोना का आतंक

राजस्थान के 25 जिलों में कोरोना का आतंक जारी है। सबसे ज्यादा जयपुर में 493, जोधपुर में 174, कोटा में 90, टोंक में 77, बांसवाड़ा में 59, जैसलमेर में 44, भरतपुर में 43, बीकानेर में 35, झुंझुनूं में 36 और भीलवाड़ा में 28 मरीज पाए गए हैं।

वहीं झालावाड़ में 18, चूरू में 14, दौसा में 12, नागौर में 10, अलवर और अजमेर में 7-7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

अब तक 15 लोगों की मौत

गुरुवार को जोधपुर में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना से अब तक 15 लोगों की मौत चुकी है। इनमें से 2 कोटा, 2 भीलवाड़ा, 7 जयपुर, 2 जोधपुर, बीकानेर और टोंक 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Tags

Next Story