कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को लगाया झाड़ा, पता लगने पर अब खुद को झाड़ा लगा रहा भोपा

राजस्थान (Rajasthan) के डूंगरपुर में अब तक तीन कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके है। पहले पिता और बेटे में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। कोरोना होने के बावजूद अस्पताल के बजाय भोपा (तांत्रिक) के पास पहुंच गया। मंगलवार को बेटे के दादा भी कोरोना से संक्रमित हो गए।
इसके बाद से भोपा सदमे में चल रहा है। उसने खुद को एक अलग कमरे में आइसोलेट (Isolate) कर लिया है। जहां अकेले पूरा दिन बैठकर खुद पर झाड़ा लगा रहा है। कोरोना से सदमे में आकर वह अपने परिजन से भी मुलाकात नहीं कर रहा है।
गांव को किया कोरोना प्रभावित क्षेत्र घोषित
बीसीएमओ आसपुर के डॉक्टर ने बताया कि 27 मार्च को पिता और बेटे दोनों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मेडिकल टीम और पुलिस प्रशासन ने कोरोना मरीज के गांव और इसके आसपास के क्षेत्रों को कोरोना प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया।
साथ ही लोगों को सलाह जारी किया गया कि लोग अपने घर में ही रहे। किसी भी बाहरी व्यक्ति को इस गांव में आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया। इस दौरान पता चला कि कोरोना पॉजिटिव पिता और बेटे पारडाजानी गांव निवासी भोपा से झाड़ा लगवा रहा है।
भोपा ने किया खुद को आइसोलेट
झाड़ा की लापरवाही को देखते हुए एक मेडिकल टीम भोपा के घर पहुंची। जहां देखा कि भोपा अपने ही घर में खुद को आइसोलेट (Isolate) कर लिया है। परिजनों से पूछताछ में बताया कि उसे जानकारी नहीं थी कि वह जिस पिता और को झाड़ा लगा रहा है,असल में वह दोनों कोरोना मरीज है।
मामला का खुलासा होने के बाद से वह काफी सदमे में चल रहा है। दूसरों को झाड़ा लगाने के काम को बंद करते हुए लगातार अपने ऊपर ही झाड़ा लगा रहा है। मेडिकल टीम के काफी कोशिशों के बाद भोपा से मुलाकात की। भोपा का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।
जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। रिपोर्ट सुनकर भोपा पहले से थोड़ा कोरोना डर से बाहर निकला है। लेकिन फिर भी उसने अभी तक खुद को कमरे में बंद रखा है। भोपा के हालात को देखते हुए उनके परिजन भी काफी डरे हुए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS