राजस्थान में विष्णुदत्त के बाद हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या

राजस्थान में विष्णुदत्त के बाद हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या
X
राजस्थान में एक सप्ताह में दूसरे पुलिस कर्मी ने आत्महत्या कर ली है। विष्णुदत्त विश्नोई के बाद दौसा में कार्यरत हेड कांस्टेबल ने आत्म हत्या की है।

राजस्थान में एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई के बाद एक और पुलिस कर्मी ने आत्महत्या कर ली है। दौसा में तैनात हेड कांस्टेबल ने शनिवार को आत्यहत्या की है। इसके बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं।

राजगढ़ थाने में तैनात विष्णुदत्त विश्नोई ने पिछले सप्ताह कर ली थी। विष्णुदत्त ने सुसाइड नोट में अत्यधिक तनाव और राजनीतिक दवाब का जिक्र किया था। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। इसके ठीक एक सप्ताह बाद दौसा जिले में राजस्थान पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान ने शनिवार को बताया कि हेड कॉन्स्टेबल गिरिराज ने अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि गिरिराज साइंथल पुलिस थाने में तैनात था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story