चलती रोडवेज बस के चारों टायर निकले, 69 यात्री थे सवार

चलती रोडवेज बस के चारों टायर निकले,  69 यात्री थे सवार
X
कोटा के रीछवा में एक चलती रोडवेज बस के पीछे के अचानक चारों टायर खुलकर निकल गए, जिससे कई यात्री घायल हो गए।

राजस्थान के रीछवा में सोमवार को रोडवेज बस में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल सोमवार सुबह को 69 सवारियों से भरी चलती बस के दौरान अचानक पीछे के चारों टायर खुलकर निकल गए। जिससे बस में मौजूद दो यात्री घायल हो गए। बताया जाता है कि रीछवा कस्बे से बस गुजर रही थी कि अचानक हनुमान मंदिर के पास यह हादसा हो गया।

जिसके कारण बस में झटके लगने से पिछला हिस्सा नीचे गिर गया। इस झटके से दो सवारी घायल हो गए। यह बस इदौंर से बूंदी के लिए जा रही थी, जिसमें 69 यात्री मौजूद थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बस हादसे के खिलाफ मामला दर्ज कर बस चालक से पूछताछ की जा रही है।

Tags

Next Story